home page

कोहली का वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, बाबर आज़म की ताज अब खतरे में, इतने अंक बनाते ही विराट बन जाएंगे नंबर एक बल्लेबाज़

कोहली ने अभी 4 साल के बाद भारत मे अपना पहला शतक जड़ा है जहां उन्होंने भारतीय सरजमी पर अंतिम बार 2019 के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही शतक जड़ा था। अब बह ODI रैंकिंग में ऊँची छलांग लगाई।
 | 
virat kohli on icc odi ranking

क्रिकेट खबर: विराट कोहली ने 2023 को कमाल के तरीके से शुरू किया है जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और अपने फॉर्म को दिखाया। उन्होंने गुवाहाटी में खेले गए जस मुकाबले ने अपने कैरियर के 74वा शतक जड़ा है।

virat kohli vs pak

उन्होंने अब लगातार वनडे मुकाबलो में शतक जड़ दिया है जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी अपने खेले हुए अंतिम वनडे मुकाबले में भी शतक जड़ा था। वही अब उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी के साथ रैंकिंग ने गज़ब की छलांग लगाई है।

रैकिंग में मारी विराट कोहली ने उछाल:

विराट कोहली ने अभी 4 साल के बाद भारत मे अपना पहला शतक जड़ा है जहां उन्होंने भारतीय सरजमी पर अंतिम बार 2019 के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही शतक जड़ा था। वही अब शतक से उन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी काफी ऊँची छलांग लगाई।

icc odi ranking

इस पारी के बाद कोहली की रेटिंग में 2 अंकों का फायदा हुआ है अब और 726 रेटिंग के साथ छठवें पायदान पर आ गए हैं। वो अभी पहले पायदान से 165 अंक दूर है लेकीन उनके प्रदर्शन को देख कर लगता है कि वो जल्द ही बाबर आज़म कप पीछे छोड़ फिर से वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

ये भी पढ़े: IND vs SL दूसरे ODI में क्यूँ युजवेंद्र चहल को टीम से बहार कर दिया गया ? BCCI ने खुद दी जानकारी

मोहम्मद सिराज को भी हुआ फायदा:

इस रैंकिंग अपडेट में मोहम्मद सिराज को भी फायदा हुआ है जहां उन्हें 4 अंकों का फायदा हुआ है। वो अभी 606 अंकों के साथ 18वे स्थान पर आ चुके है जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था वही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अच्छी गेंदबाज़ी की है।