देखे वीडियो: श्रीलंका के खिलाफ कोहली और के एल राहुल ने श्रेयस अय्यर की गेंद देख हुए हैरान, विडियो हुआ बायरल
क्रिकेट खबर: भारतीय टीम ने अभी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने इस साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती है और काफी आसानी तरीके से ये सीरीज में जीतते हुए नज़र आए। भारत ने एक रोमांचक टी20 सीरीज में 2-1 से जीत अपने नाम की थी।
वही इसके बाद भारतीय टीम ने वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ उन्होंने श्रीलंका को इस सीरीज में 3-0 से वाइटवश किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्रीलंका पिछले कुछ सालो से भारत के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। उन्होंने 1986 से कोई भी सीरीज भारत में नहीं जीती है।
श्रेयस अय्यर के गेंद पर कोहली की हसी:
तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहासिक जीत दर्ज की है जहाँ उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है, इस मुकाबले में भारत ने काफी बड़ी जीत हासिल की है जो कि 317 रनों की जीत थी। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को काफी कम रनों पर आल आउट कर दिया।
वही इस मैच में एक मजाकिया घटना भी हुई जब कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को गेंद डालने को दे दी जहाँ उस वक़्त श्रीलंका के 8 बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे। 18 ओवर में वो गेंद डालने आये और उनकी पहली ही गेंद काफी ज्यादा घूम गई जिसपे विराट कोहली और के एल राहुल ने काफी मजाकिया रिएक्शन दिया। इसका विडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
मोहम्मद सिराज थे हीरो:
विराट कोहली और शुभमन गिल के शतक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में कुल 4 विकेट लिए थे। वो कोशिश कर रहे थे की उन्हें 5 विकेट मिल जाए लेकिन ऐसा नही हो पाया। इसी कारण रोहित ने श्रेयस को गेंद दी थी जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया था।
देखे वीडियो:
Shreyas Iyer's bowling spin and Virat Kohli were surprised that it turned so much😂.
— Gaurav jain (@GauravJ43304117) January 15, 2023
PS- He bowls both legs and off-spin#INDvSL #ViratKohli𓃵 #ShreyasIyer pic.twitter.com/RuYJqMfTiC
ये भी पड़े: सिर्फ 42 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एबी डी विलियर्स को छोड़ा पीछे बनाया बड़ा रिकॉर्ड