home page

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले सुनहरे मौके को बर्बाद कर रहा है ये खिलाड़ी, टीम पर बना बोझ

 | 
ind wtc umesh yadav

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दुसरे सीजन का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल के मैदान में खेल रही है। दोनों ही टीम 7 जून से ही इस मुकाबले में एक दुसरे के आमने-सामने है और अभी तक इस मुकाबले में 3 दिन का खेल हो चुका है और मुकाबला अक अनुमान लगाया जा सकता है।

तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 123 रन पर 4 विकेट पर है और उनके पास कुल 296 रनों की लीड है । इस वक़्त ऐसा लग रहा है की भारतीय टीम इस मुकाबले में अभी थोड़ी पीछे है और ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भरी लग रहा है क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया के पास इस मुकाबले को जीतने का काफी अच्छा मौक़ा है।

ये खिलाड़ी भारतीय टीम पर बना बोझ :

इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने बेस्ट 11 खिलाड़ी उतराने का प्रयास किया है जहाँ एक नाम ने सभी को हैरान कर दिया था और वो था उमेश यादव का नाम। वो भारत के एक स्टार स्विंग गेंदबाज़ है लेकिन फैन्स को उम्मीद थी की अगर भारत चौथा गेंदबाज़ खिलाती है तो वो इशांत शर्मा होंगे।

Umesh Yadav

हालाँकि उमेश  यादव को मौक़ा मिला लेकिन वो इस मौके का फायदा नही उठा पाए है और उनका प्रदर्शन खराब रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस मुकाबले में उन्होंने काफी रुन्न लुटाए है और उनके द्वारा एक भी विकेट नही चटकाया गया है। इसी कारण वो टीम पर बोझ साबित हो रहे है। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पहले पारी में उनकी काफी दज्जिया उड़ाई थी।

ऐसा रहा है अभी तक का कैरियर :

उमेश यादव के कैरियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए कुल 57 मैच में 112 पारिया खेली है और इन 112 पारियों में उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए है। इस  दौरान उमेश यादव का इकॉनमी मात्र 3.52 का रहा था और वो काफी कंट्रोल से गेंदबाजी करते थे।