भारत के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़, 4 ने ले लिया रिटायरमेंट
भारतीय टीम में जगह बनाना है सभी खिलाड़ियों का सपना होता है लेकिन कुछ खिलाड़ी मिले हुए मौके का ढंग से इस्तेमाल करके शानदार प्रदर्शन करते है और इसी कारण उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा होती है। वो अपने कैरियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी सारे कीर्तिमान स्थापित करते है जिनके कारण उनका नाम रिकॉर्ड बुक में आ जाता है। इस आर्टिकल में हम भारत के तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।
1. विराट कोहली
इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है। विराट कोहली ने अभी तक खेले हुए अपने टेस्ट मुकाबलों में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट दोहरे शतक जड़े है। विराट कोहली ने कुल अभी 7 दोहरे शतक मारे और इसी कारण वो इस लिस्ट में टॉप पर आते है।
2. वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का नाम इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर आता है जहाँ वीरेंद्र सहवाग अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है। वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट कैरियर में 6 दोहरे शतक मारे है।
3. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवन के नाम से जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम न जाने कितने सारे रिकॉर्ड है। भारत के लिए टेस्ट में दोहरा शतक मारने के लिए वो लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते है। उन्होंने अपने लम्बे टेस्ट कैरियर में भारत के लिए टेस्ट मुकाबलों में 6 दोहरे शतक मारे है।
4. राहुल द्रविड़
इस लिस्ट में अगला नाम भारत के अभी मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ है। राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का दीवार माना जाता था और इसी कारण उन्होंने काफी बेहतरीन पारिया खेली है। अपने टेस्ट कैरियर में उन्होंने कुल 5 दोहरे शतक जड़े है जिस कारण वो चौथे स्थान पर मौजूद है।
5. सुनील गावस्कर
लिटल मास्टर के नाम से मशहुर सुनील गावस्कर का नाम इस सूचि में अंतिम यानी की 5वे नंबर पर आते है। सुनील गावस्कर ने भारत के लिए शुरूआती सालो एम् काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ उन्होंने अपने कैरियर में 4 दोहरे शतक मारे है और इसी कारण वो इस लिस्ट में 5वे नंबर पर है।