IND vs NZ: टॉम लैथम ने हार के बाद खोया अपना आपा, भारत को ही ठहरा दिया हार का जिम्मेदार
क्रिकेट खबर: न्यूज़ीलैण्ड की टीम के लिए अभी भारत का दौरा काफी खराब रहा है जहाँ उनकी टीम इस सीरीज में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई है और अब वो ये सीरीज भी गवा चुके है। भारत के पास अभी इस तिन मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बदत है और न्यूज़ीलैण्ड ये सीरीज गवा चुकी है।
पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड ने लड़ने की कोशिश की थी जहां उन्होंने मुकाबले को अंतिम ओवर तक लेकर गए थे लेकिन फिर भी जीत उनके हाथ नही आई थी। वही अगर दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने ये मुकाबला एक तरफे तरीके से 8 विकेट से जीता है।
कप्तान टॉम लैथम ने बताई हार की वजह:
केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम कप्तानी कर रहे है जहां कल के मुक़ाबले के बाद उन्होंने बयान दिया है और उन्होंने बोला कि "हमारी बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही। भारत ने लंबे समय तक सही टप्पे पर गेंदबाज़ी की। यह वैसा दिन था जब कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं गया। पिच पर टेनिस बॉल वाला उछाल था और गेंदबाज़ों के लिए मदद थी।”
इसके बाद उन्होंने आगे भी कहा कि "दुर्भाग्य से हम शुरुआत में साझेदारी नहीं बना पाए। जब आप कम स्कोर पर पांच विकेट गंवा देते हैं तब रन बनाना आसान नहीं होता है। हर मैच में आप अच्छा करना चाहते हैं। पिछले मैच और आज की पिच में बहुत अंतर था। हम अगले मैच में अच्छा करना चाहेंगे।”
भारतीय गेंदबाज़ कहर बनकर बरसे:-
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भरतीय गेंदबाज़ों ने इस दूसरे मुकाबले में कहर बनकर बरसे है जहां उन्होंने मात्र 108 रनो पंर ही न्यूज़ीलैंड को ऑल आउट कर दिया। भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए वही सुंदर और हार्दिक ने 2-2 विकेट चटकाए।