VIDEO: मुम्बई इंडियंस की तरफ से इस युवा महिला खिलाड़ी ने रचा इतिहास, लिया हैटट्रिक, ऐसा करने वाली बनी पहली गेंदबाज़
क्रिकेट खबर: भारतीय महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन अभी अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। इस सीजन के फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुम्बई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्रुप स्टेज से ही दिल्ली की टीम नर फाइनल में जगह बना ली थी वही मुम्बई एलिमिनेटर जीत कर इस मुकाम पर पहुँची है।
मुम्बई इंडियंस की टीम ने कल एलिमिनेटर ने यूपी वारियर्स को एक कमाल के मुकाबले में जीत दर्ज कर के फाइनल में अपनी जगह पक्की करी है। उन्होंने यूपी की टीम को काफी आसानी से 72 रनो से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है और उन्होने यूपी को इस मुकाबले में मौका ही नही दिया।
इस युवा खिलाड़ी ने रचा इतिहास :-
मुम्बई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच कल डी वाई पाटिल मैदान में अभी एक रोमांचक मुकाबला खेला गया है जहां इस इस मैच में मुम्बई की टीम ने एक तरफे मुकाबले में यूपी को मात दी है और इस मुकाबले में मुम्बई की टीम की एक युवा गेंदबाज़ ने इतिहास भी रचा है।
The historic moment - first ever WPL hat-trick.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2023
Issy Wong the star!pic.twitter.com/NRiqU5S7XM
इस मुक़ाबले में मुम्बई इंडियन्स की 20 साल की युवा गेंदबाज़ इसी वोंग ने इतिहास रचा है जहाँ वो आईपीएल में हैट ट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज़ बनी है। उन्होंने ये कारनामा यूपी के खिलाफ 13वे ओवर में किया था जहां उन्होंने दूसरे, तिसरे और चौथे गेंद पर विकेट चटकाए थे।
ऐसा रहा मैच का हाल :-
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो मुम्बई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना दिये थे जहां उनके तरफ से नेट सिवयर ब्रैंट ने सर्वाधिक रन बनाए थे। यूपी इस बड़े लक्ष्य का पीछा नही कर पाई और उनकी बल्लेबाज़ी पूरे तरीके से फ्लॉप रही।