टी20 क्रिकेट में ये नया खिलाड़ी ले सकता है विराट कोहली की जगह, कोहली का पत्ता काटना पक्का

क्रिकेट खबर: विराट कोहली भारत के ही जाहि बल्कि इस दुनिया के सबसे।महानतम बल्लेबाजो में से एक है जिन्होंने अपने।इतने लंबे कैरियर में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है और काफी सारे कारनामे कर के दिखाए है। वो भारत के लिए।एक मैच विनर है।
उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहां अब उनके नाम इस फ़ॉर्मेट में भी एक।शतक है वही उन्होंने भारत को खुद के दम लार काफी टी20 मुकाबले जिताए है, हालांकि उनकी बढ़ती उम्र के कारण ऐसा लग रहा है कि टी20 से उनका पत्ता जल्द ही काट सकता है।
टी20 से होंगी कोहली कि छुट्टी:
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफइनल में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के ऊपर काफी ज्यादा सवाल उठाए गए थे वही ये भी खबर आई थी कि टीम अब युवा खिलाड़ियों को टी20 में मौका देगी ताकि वो बेफिक्र क्रिकेट खेल पाए वही उन्ही के आसपास टीम बनाई जाएगी।
ये भी पढ़े: देखे VIDEO: सूर्यकुमार यादव हुए खुशी से पागल, कोहली के स्टोरी पर अपना नाम देख दिया ये रिएक्शन
ये खिलाड़ी ले सकता है कोहली की जगह:
श्रीलंका के खिलाफ अभी खत्म हुई टी20 सीरीज के लिए एक युवा टीम का चुनाव हुआ था और हमने अंतिम के दोनो मुकाबलो में विराट कोहली की जगह तिसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी को देखा, जिन्होंने अपने बल्लेबाज़ी से सभी को काफी इम्प्रेस किया है और कमाल की बल्लेबाजी की है।
उन्होंने दूसरे मुकाबले में आते ही काफी ताबड़तोड़ तरीके से गेंदबाज़ों की धुलाई कर रहे थे जहां उन्होंने 16 गेंदो में 35 रन बनाए थे वही अब सभी का मानना है कि अगर कोहली जाते है तो राहुल उनकी कमी नही खलने देंगे वही लोग उनकी एक काबलियत की तारीफ कर है कि वो भी कोहली की तरह गेंदबाज़ों पर दबाब डालते है।