home page

चौथे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते है कोहली और स्मिथ, जानिए इस रिकॉर्ड के बारे में

 | 
Virat-Kohli-Steve-Smith-Sachin-Tendulkar

क्रिकेट खबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है जहां इस सीरीज में दोनी ही टीमो को 4 मुकाबले खेलने है। इस सीरीज में अभी तक 3 मुक़ाबले हो चुके जहां दो में भारत को काफी आसान जीत मिली थी वही ऑस्ट्रेलिया ने तिसरे मुकाबले में जीत हासिल कर के वापसी की है।

सचिन तेंदुलकर का टूट सकता है ये रिकॉर्ड :- 

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर दुनियामे क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाते है जहां उनके नाम काफी रिकॉर्ड है और उन्हें तोड़ पाना काफी कठीन होता है। हालांकि अभी उनका एक रिकॉर्ड इस अगले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में टूट सकता है जहां इसकी काफी ज्यादा उम्मीदे लगाई जा रही हैं।

ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे दोनो ही टीम के ये खिलाड़ी :-

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाए है जहां उनके इस रिकॉर्ड के आसपास कोई भी ख़िलाड़ी नही है लेकिन उन्ही के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा यानी कि 9 शतक उनके नाम है जहां उनका ये रिकॉर्ड टूट सकता है। 

kohli smith

स्टीव स्मिथ जोकि अभी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान है वो इस रिकॉर्ड को।तोड़ सकते है जहां उनके नाम इस सीरीज में अभी तक 8 शतक है। अगर वो अगले मुकाबले में एक शतक बनाते है तो वो सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे वही अगर वो दोनो ही पारी में शतक बना पाते है तो वो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 

विराट कोहली भी इस रिकॉर्ड के आसपास है लेकिन उनके लिए ये काफी कठीन होने वाला है जहां उनके नाम बॉर्डर गावस्कर सेरीज़ में 7 शतक है। अगर वो इस चौथे मुकाबले के दोनो ही पारियों में शतक जड़ते है तो भी वो सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है लेकिन वो अभी काफी ज्यादा खराब फॉर्म से गुज़र रहे है।