home page

VIDEO: बॉल बॉय को बचाने के चक्कर में हो सकता था बड़ा हादसा, इस प्रकार बाल-बाल बचे रोवमन पोवेल

 | 
powell

क्रिकेट खबर: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है जहाँ दोनों टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रहे है। इस  3 मुकाबलों की टी20 सीरीज में अभी तक 2 मुकाबले हो चुके है और अभी ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। इस सीरीज का दुसरा मुकाबला कल रात को खेला गया था।

powell save

ये मुकाबला एक काफी रोमाचक और बड़ा मैच था जहाँ सभी बल्लेबाजो ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और गेंदबाजों को इस मैच में कोई जगह नही मिली। दोनों ही पारियों में टीमो ने काफी बड़ा स्कोर खडा किया और फैन्स को काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ये मुकाबला इतिहास के पन्नो में लिखा गया है।

रोवमन पोवेल बाल-बाल बचे :

इस मुकाबले का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जहा इस विडियो में बॉल बॉय के रूप में खड़े एक बच्चे को बचाने के चक्कर में खुद रोवमन पोवेल चोटिल हो गए। ये घटना तीसरे ओवर की है जब गेंद को चेक्स करते हुए पोवेल बौन्द्री लाइन के तरफ भाग रहे थे लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन पर टच हो गई लेकिन वहा पर एक छोटा बॉल बॉय था जिसे बचाने के चक्कर में पोवेल बगल से जाकर प्रचार वाले बोर्ड में टकरा गाये। उन्हें ज्यादा चोट तो नही लगी और वो कुछ देर बाद वापिस से मैदान पर आगए लेकिन ये एक काफी बड़ा हादसा हो सकता था।

ऐसा रहा मैच का हाल :

इस मुकाबले के बारे मे बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुक्सान पर 258 रनों का विशाल स्कोर खडा कर दिया था। उनके तारफ से इस मुकाबले में जॉन्सन चार्ल्स ने वेस्टइंडीज एक तरफ से सबसे तेज़ शतक जड़ा था। इसके बाद क्युन्टन डी कॉक ने जवाब में एक शानदार शातक जड़ा और रिज़ा हेंड्रिक्स के एक कमाल की पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।