VIDEO: बॉल बॉय को बचाने के चक्कर में हो सकता था बड़ा हादसा, इस प्रकार बाल-बाल बचे रोवमन पोवेल
क्रिकेट खबर: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है जहाँ दोनों टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रहे है। इस 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज में अभी तक 2 मुकाबले हो चुके है और अभी ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। इस सीरीज का दुसरा मुकाबला कल रात को खेला गया था।
ये मुकाबला एक काफी रोमाचक और बड़ा मैच था जहाँ सभी बल्लेबाजो ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और गेंदबाजों को इस मैच में कोई जगह नही मिली। दोनों ही पारियों में टीमो ने काफी बड़ा स्कोर खडा किया और फैन्स को काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ये मुकाबला इतिहास के पन्नो में लिखा गया है।
रोवमन पोवेल बाल-बाल बचे :
That's nonsense from cricket South Africa and KFC they couldn't find younger kid than that?
— Ibrahim Hanif (@Ibrahim02114) March 26, 2023
It could have killed him her Powell,
Ball boys must be over 16.
Outstanding job from Powell he gave his all to avoid collision.#WIvsSA pic.twitter.com/F0BYD9hzJB
इस मुकाबले का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जहा इस विडियो में बॉल बॉय के रूप में खड़े एक बच्चे को बचाने के चक्कर में खुद रोवमन पोवेल चोटिल हो गए। ये घटना तीसरे ओवर की है जब गेंद को चेक्स करते हुए पोवेल बौन्द्री लाइन के तरफ भाग रहे थे लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन पर टच हो गई लेकिन वहा पर एक छोटा बॉल बॉय था जिसे बचाने के चक्कर में पोवेल बगल से जाकर प्रचार वाले बोर्ड में टकरा गाये। उन्हें ज्यादा चोट तो नही लगी और वो कुछ देर बाद वापिस से मैदान पर आगए लेकिन ये एक काफी बड़ा हादसा हो सकता था।
ऐसा रहा मैच का हाल :
इस मुकाबले के बारे मे बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुक्सान पर 258 रनों का विशाल स्कोर खडा कर दिया था। उनके तारफ से इस मुकाबले में जॉन्सन चार्ल्स ने वेस्टइंडीज एक तरफ से सबसे तेज़ शतक जड़ा था। इसके बाद क्युन्टन डी कॉक ने जवाब में एक शानदार शातक जड़ा और रिज़ा हेंड्रिक्स के एक कमाल की पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।