VIDEO: कुलदीप यादव की करिश्माई गेंद पर बल्लेबाज़ समेत अंपायर भी हुए हैरान, इस प्राकर किया एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड
क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला अभी चेन्नई के मैदान में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमो के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम है जहाँ इस मुकाबले कको जीत कर टीम इस सीरीज को अपने नाम कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमो के ऊपर कादी ज्यादा दबाब होने वाला है और इसी कारण सभी की निगाहे इस मुकाबले पर बनी हुई है। भारत ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेयिंग 11 में कोई भी बदलाब नही किया है वही ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 2 बदलाब किए है। ऑस्ट्रेलिया ने आज कैमरून ग्रीन के जगह वार्नर और नेथन एलिस के जगह टीम ने एश्टन अगार को मौक़ा दिया है।
कुलदीप यादव ने डाली शानदार गेंद :
इस मुकाबले में भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने एक शानदार गेंद डाली है जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस कर दिया है और उनकी ये गेंद अभी चर्चा का पात्र बनी हुई है। उन्होंने अज अपने इस शानदार गेंद से ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलक्स कैरी को चारो खाने चित कर दिया है।
उन्होंने एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रेलिया के 39वे ओवर में ये शानदार गेंद डाली। इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने एक अच्छे लेंथ पर पटकी जहाँ उन्होंने लेग साइड पर इस गेंद को डाला था लेकिन गेंद लेग साइड से ऑफ साइड काफी तेज़ी से टर्न हुई और एलेक्स कैरी इस गेंद को समझ ही नहीं पाए। इसी कारण वो इस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
देखे वीडियो:
What a sensational delivery by kuldeep 🔥🔥 #INDvsAUS unbelievable #kuldeepyadav #INDvsAUS #earthquake pic.twitter.com/YOzLEfA0uU
— Shubham Chordia🇮🇳 (@shubhamchordia3) March 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 269 रन:
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसला किया था और उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड ने कैसे न कैसे कर 269 रन जड़ दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से आज कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नही खेल पाया लेकीन सभी के अहम योगदान के कारण टीम इस स्कोर तक पहुँच पाई है।