देखें VIDEO: बांग्लादेश होटल में भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत, रोहित दिखे फूल मस्ती में

क्रिकेट खबर: न्यूजीलैंड के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब बांग्लादेश पहुंच गई है। जहां भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य अनुभवी सीनियर खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर से वनडे सीरीज के जरिए शुरू होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से शुरू होंगे। आज टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच गई है।
ऐसे में अब टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही ईशान किशन, कोच राहुल द्रविड़ और तमाम खिलाड़ी स्पॉट किए गए हैं।
ये भी पढ़े: IND vs BAN मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद इस घातक तेज गेंदबाज को उनकी जगह टीम में मौका मिला है
इस वीडियो में खास कर रोहित शर्मा फूल मस्ती में नजर आरहे हे। BCCI ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है। बांग्लादेश में टीम इंडिया का मस्ती की वीडियो अब फेन्स के बिच बायरल हो रही हे।
देखें VIDEO:
Touchdown 📍 Bangladesh 🇧🇩#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/6YuXwG1qAr
— BCCI (@BCCI) December 2, 2022
इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत से बांग्लादेश की यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि खिलाड़ी किस तरह भारत से बांग्लादेश का सफर कर रहे हैं। इस वीडियो में युवा खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार भी नजर आ रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश पहुंचने के बाद भारतीय टीम भी बस से होटल जाती नजर आई। खिलाड़ियों के होटल पहुंचने पर जोरदार स्वागत भी किया गया।