home page

T20 WC 2022: पाकिस्तान के खिलाफ जितना हे तो रोहित को लेना पड़ेगा ये 3 फैसले, बरना फिर से हार का सामना करना पड़ेगा

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पिछले विश्व कप में मिली हार का बदला लेने उतरेगी।

 | 
t20 world cup 2022 ind vs pak match

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पिछले विश्व कप में मिली हार का बदला लेने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह बहुचर्चित मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

1- पिच के हिसाब से स्पिन गेंदबाजों को चुने:

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। चहल का पुराना रिकॉर्ड देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया में काफी महंगे साबित हुए हैं। यजुवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 4 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 9.75 इकोनामी रेट से 4 विकेट हासिल किए हैं।

ravichandran aswin

वहीं भारतीय टीम के पास यजुवेंद्र चहल के विकल्प के तौर पर रविचंद्र अश्विन मौजूद हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 16 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 4.75 इकोनामी रेट के साथ 20 विकेट हासिल किए हैं। इसलिए भारतीय कप्तान को रविचंद्रन अश्विन को पहले मौका देना चाहिए।

2- डेथ ओवर में भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए हैं:

तेज गेंदबाजी भारत के लिए अभी भी मुसीबत बनी हुई है। T20 फॉर्मेट मिनट में भारत के तेज गेंदबाज अभी भी काफी महंगे साबित हो रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा डेथ ओवर में भुवनेश्वर कुमार की ओर रुख करते हैं। जबकि पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर में काफी महंगे साबित हुए हैं।

bhuvneswar kumar vs pak

भारत और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार का 19 वें ओवर में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। ऐसे में अंतिम ओवरों में भुवनेश्वर कुमार से गेंदबाजी कराने में बचना चाहिए।

3- भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होगा कि वहां विपक्षी टीम के खिलाफ आक्रामक खेलें:

ind vs pak

पिछले लंबे समय से भारतीय टीम विपक्षी टीम के सामने आक्रामक रूप से नहीं खेल पा रही है। लेकिन भारत को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में आक्रामक रूप लेना होगा। तभी विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय हो सकता है।