home page

सूर्य ने किया हुडा को आउट? हुडा का आउट होने पर SKY ने मनाया टिम साउदी के साथ जश्न, वायरल हुआ ये वीडियो

 | 
Sky deepak hooda

NZ vs IND: आज यानि नवंबर 20 तारीख न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच में दूसरा टी-20 मैच खेला गया। यह मैच वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम में खेला गया। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गई थी। इसीलिए यह मैच इस सीरीज का पहला मैच था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक विस्फोटक पारी खेले। उनकी इस पारी में नाबाद 111 रन शामिल हैं। टी-20 बिश्वकप से उनका गुणगान चारो ऑर हो रहा है। उन्होने न्यूजीलैंड में जाकर उनकी घर पर उन्हें हि मात दे दिए। इस मैच में कुछ एसा पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कड़ी आलोचना हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

सूर्यकुमार ने दीपक हुडा के आउट हो जाने पर हसने लगे:-

न्यूजीलैंड की तरफ से आखिरी ओवर डालने टिम साउदी आए। उन्होने इस ओवर में हैट-ट्रिक विकेट लिए। उनकी चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को मिडल स्टंप में एक तेज गति की लेंथ गेंद डाली, जिसको हुडा ने हवा में मारने की कोशिश किए, पर गेंद जाके लॉकी फर्ग्युसन के हाथ में चली गयी। जिसके बाद नन-स्ट्राइकर पर खड़े हुए सूर्यकुमार यादव हसने लगे।

ये भी पढ़ें: देखे VIDEO : सूर्यकुमार ने दिखाया अपना रौद्र रूप, सिर्फ 7 गेंदों में ठोक डाले 32 रन, फर्ग्यूसन हुए हैरान

surya kumar yadav laughing on deepak hooda out

साउदी ने सूर्य के साथ मिलकर हसने लगे। जिसको लेकर अभी सोशल मीडिया पर जमकर लोग ट्रोल कर रहे हैं। और इस वीडियो को वायरल भी कर रहे हैं। कुछ फेंस सूर्य की इसी व्यवहार से बहुत निराश हैं। कुछ लोग बोल रहे है की,'दीपक जेसे आउट हो गए, साउदी के साथ सूर्य ने हाथ मिला लिया।

न्यूजीलैंड 126 रन में ऑल-आउट हो गए:-

Nz all out

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंडिया टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने दूसरी इंटरनेशनल शतक किए। सूर्य ने इस मैच में नाबाद 51 गेंदो में 111 रन की पारी खेले। उन्होने इस पारी को खेलके इंडिया को 191 रन पर पहुंचा दिए। न्यूजीलैंड 192 रन का लक्ष्य को पीछा करते हुए 126 रन में ऑल-आउट हो गए। इस मैच में कीवी के कप्तान विलियमसन ने एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले पर वो आउट हो गए। उनके अलावा ऑर कोई इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाए। भारत के तरफ से दीपक हुडा ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा यूजुवेंद्र चहल 2 विकेट, वॉशिंग्टन सुंदर 1 विकेट, मोहम्मद सिराज 2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट लिए।