home page

सुनील गावस्कर ने ईशान किशन की इस ख़राब हरकत की करी आलोचना, कहा "ये क्रिकेट खेल के खिलाफ हे"

भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को काफी करीब मैच में मात्र 12 रन से मात दी है जहां ये मुक़ाबला अंतिम ओवर तक गया था ।
 | 
Ishan kishan

क्रिकेट खबर: भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को काफी करीब मैच में मात्र 12 रन से मात दी है जहां ये मुक़ाबला अंतिम ओवर तक गया था और अंतिम ओवर तक इस मैच के विजेता का अनुमान लगा पाना काफी कठीन काम था।

न्यूज़ीलैंड की टीम एक काफी विशाल स्कोर का पीछा कर रही थी जहां उन्होने शुरुआत में काफी विकेट गवा दिए थे लेकिन उनके ऑल राउंडर माइकल ब्रेसवेल जो 7वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे उन्होंने मैच का रुख ही पलट दिया और खुद के दम पर वो मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए थे।

ईशान किशन ने अंपायर का उड़ाया था मज़ाक:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या का विकेट काफी विवादित निर्णय था जहां मिचेल की गेंद को उन्होंने मिस किया था और ऐसा लग रहा था कि बेल्स टॉम लैथम की ग्लव्स से गिरा है लेकिन निर्णय काफी करीब था और अंपायर ने ये माना कि बेल्स गेंद से गिरी है।

sunil and ishan

इसी कारण अंपायर ने उन्हें आउट दे दिए और इसके बाद लेकिन ईशान किशन ने दूसरी पारी में एक मज़ाकिया हरकत की जहां उन्होंने ऐसे ही बेल्स को गिरा दिया और इसके बाद अपील की। हालांकि उसके बाद औए हँस रहे थे लेकिन कमेंटेटर ने कहा कि ये क्रिकेट नही है और उन्हें ऐसा नही करना चाहिए था जहां मुरली कार्तिक और सुनील गावस्कर दोनो ही ने उनकी आलोचना की।

ये भी पड़े: देखे VIDEO: पांड्या के साथ हुआ अन्याय, न्यूज़ीलैंड कीपर ने हाथ से गिराई गिल्ली पर अंपायर ने दे दिया आउट

कैसा रहा मैच का हाल: 

इस मुकाबले की हगत की जाए तो रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जहां शुभमन गिल ने एक तगड़ी शुरुआत दिलाई और उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए अपना पहला दोहरा शतक जड़ दिया, इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम टारगेट का पिछा नही कर पाई और मात्र 12 रनो से वो मैच गवा बैठे।