VIDEO: स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पकड़ा एक शानदार कैच, पांड्या को नही हुआ विश्वास
क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी आज इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया है और इस मुकाबले में जीत दर्ज कर के इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस मुकाबले जके बाद अब ये तीसरा मुकाबला निर्णायक मुकाबला होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में काफी आसानी से भारत को मात दी है जहाँ आज तीनो ही डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चारो खाने चित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने आज भारत के बल्लेबाजों की चलने नही दी वही इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने आसानी से इस मुकाबले में जीत दर्ज कर ली।
स्टीव स्मिथ ने लिया एक शानदार कैच:
इस मुकाबले में एक बार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अपनी फुर्ती दिखाई है जहाँ उन्होंने आज एक बार और एक शानदार कैच लपका है। उनके इस कैच की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है और सभी लोग उनके इस विडियो को शेयर कर रहे है।
देखे वीडियो:
Smith was parallel to the ground as he took this. What a catch. #INDvsAUS pic.twitter.com/Pi0AXTZcRB
— Glen (@echosigma) March 19, 2023
ये घटना भारत की पारी की है जहाँ भारत ने शुरूआती विकेट गवाए और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाज़ी करने के लिए आये थे। हार्दिक पांड्या पिच पर सेटल होने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सीन एब्बोट ने उन्हें बीट कर दिया। उनके बल्ले का किनारा लेकर गेंद काफी तेज़ गति से स्लिप में गई जहाँ गेंद स्मिथ से दूर जा रही थी। उन्होंने अपने दाई तरफ छलांग लगाई और एक हाथ से ही गेंद को लपक लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही जीता मुकाबला:
भारत की टीम आज मात्र 117 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी जहाँ इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। दोंनो ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और उन्होंने 11 ओवर में ही 121 रन बना कर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।