देखे वीडियो: रविन्द्र जडेजा की कमाल की गेंद से स्टीव स्मिथ ने खाया चकमा, हुए क्लीन बोल्ड, हुए हैरान
क्रिकेट खबर: रविन्द्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के पहले मुकाबले में वापसी कर रहे थे जहाँ वो काफी समय से क्रिकेट से दूर थे क्यूंकि उन्हें घुटने में चोट लग गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की उन्हें एशिया कप के दौरान ही घुटने में चोट लग गई थी।
इसके बाद उन्होंने एशिया कप के साथ साथ टी20 विश्वकप भी मिस किया था और पिछले कुछ सीरीज से भारत उन्हें मिस कर रही थी। लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के मुकाबले में वापसी करने से पहले उन्होंने रणजी ट्राफी का एक मुकाबला भी खेला था और इसी कारण वो काफी अच्छे फर्म में नज़र आ रहे है।
रविन्द्र जडेजा ने स्मिथ को डाली लाजवाब गेंद :
रविन्द्र जडेजा ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है जहाँ वो काफी अच्छे लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बांध कर के रखा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया था।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को एक कमाल की गेंद की मदद से आउट कर दिया है जहाँ उनकी ये गेंद काफी ज्यादा वायरल हो रही है। उन्होंने स्टीव स्मिथ को इस मुकाबले की 42वी ओवर में आउट किया जहाँ उन्होंने गेंद को बीच में पटका और वो गेंद स्मिथ के बल्ले के बीच से घुस गयी।
देखे वीडियो:
That 𝐌𝐎𝐌𝐄𝐍𝐓 when @imjadeja let one through Steve Smith's defence! 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/Lj5j7pHZi3
भारत ने पहले दिन बनाया पकड़ :
पहले दिन की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था जहाँ इसके बाद वो मात्र 177 रन ही बना पाए थे और मार्नस को छोड़ कर उनका कोई भी बल्लेबाज़ टिक नही पाया। वही दूसरी पारी में भारत ने मात्र 1 विकेट खो कर 77 रन बना दिए है।