home page

पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, भारत से इस तारीख को खिताब के लिए होगा सामना

एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम चरण में आ गया है। इस एशिया कप के अंतिम चरण से पहले एक बड़ी खबर निकल कर आ रही  है जहाँ अब फाइनल खेलने वाली दोनों ही टीमो का चुनाव हो गया है।
 | 
Sri Lanka

एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम चरण में आ गया है। इस एशिया कप के अंतिम चरण से पहले एक बड़ी खबर निकल कर आ रही  है जहाँ अब फाइनल खेलने वाली दोनों ही टीमो का चुनाव हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस एशिया कप का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा।

इस से पहले कल के दिन श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एक तरीके से सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में श्री लंका ने काफी रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हरा कर इस फाइनल में अपनी जगह बनाई है। ये एक काफी रोमांचक मुकाबला था।

श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में बनाई जगह :

श्रीलंका ने कल  बारिश से प्रभावित मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की करी है। इस मैच में बारिश के कारण दोनों ही टीम मात्र 42 ओवर तक ही खेल पाई थी। बारिश आने से पहले पाकिस्तान की टीम काफी ज्यादा दबाब में थी लेकिन उसके बाद उन्होंने मोहम्मद रिजवान की पारी की मदद से पाकिस्तान ने वापसी की थी।

Sadeera Samarawickrama and Kusal Mendis stitched a strong third-wicket stand to prop up Sri Lanka

श्रीलंका ने इस लक्ष्य का पीछा काफी अच्छे तरीके से शुरू किया था और उनके टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। अंतिम में जाकर श्री लंका ने कुछ विकेट गवाए थे जिस कारण उनपे दबाब आ गया था और मैच भी रोचक हो गया था लेकिन आख्रिकर उन्होंने अंतिम बॉल पर जीत अर्जित करके फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

भारत से फाइनल में होगा सामना :

सभी लोग इस बात कर उम्मीद लगा कर बैठे थे कि फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान  का आमना सामना होने वाला है जोकि  आज तक हुआ नहीं है। अपने टाइटल का बचाव कर रही श्रीलंका ने लेकिन कमाल का प्रदर्शन किया और इसी कारण वो इस फाइनल में खेलते हुए नजर आयेंगे।