home page

Asia Cup 2022: पाकिस्तान को मात देने के लिए तैयार भारत, जानिए अब तक का इतिहास में कौन हे आगे ?

 | 
ind-vs-pakistan-asia-cup-history

4 वर्षों के लम्बे इन्तजार के बाद एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। लेकिन दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर 28 अगस्त को होने वाले भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले पर टिकी हुई हैं। इसी के साथ प्रसंशकों के बीच दोनों के जीत के कयास लगाए जाने लगे हैं। आइये जानते हैं की आखिर आंकड़ों के लिहाज से किस टीम का पलड़ा भारी है।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बिच 14 बार भिड़ंत हुई है:

क्रिकेट के पुराने इतिहास पर नजर डाली जाये तो भारत और पाकिस्तान की एशिया कप में 14 बार भिड़ंत हुई है। जिसमे से 8 बार भारत ने जीत दर्ज की है। वहीँ 5 बार पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमों के बीच 1997 को खेले गए मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था।

ind pak

भारत और पाकिस्तान की आखरी बार भिड़ंत टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी। जिसमे पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम को हराने में कामयाब रही थी। अब भारतीय टीम एशिया कप में अपनी हार का बदला लेने उतरेगी।

टी-20 फॉर्मेट में वैसे तो भारत और पाकिस्तान की टीम को काफी मजबूत माना जाता है। भारतीय टीम में केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन,रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं। वही पाकिस्तान की टीम के पास भी बाबर आजम, फखर जमां और मोहम्मद रिजवान जैसे आक्रामक खिलाडी हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टी-20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में से एक है।

लेकिन इस एशिया कप में दोनों ही टीमों को पहले ही नुकसान का सामना करना पड़ा। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर में चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी घुटने में दर्द की वजह से पूरे एशिया कप में न खेलने का निर्णय लिया है। अब दोनों ही देशों की टीमें बिना तेज गेंदबाज के खेलेंगी।