देखे VIDEO: शाकिब अल हसन ने फिर की अंपायर के साथ बदतमीजी, WIDE ना दिए जाने पर अंपायर को पीटने को दौड़े
क्रिकेट खबर: शाकिब अल हसन बांग्लादेश के एक काफी अनुभवी खिलाड़ी है जो काफी समय से बांग्लादेश की तरफ से खेलते हुए नज़र आ रहे है। उन्होंने बांग्लादेश की तरफ से खेलते हुए काफी रिकॉर्ड अपने नाम किए है और उन्हें दुनिया भर के बेहतरीन आल राउंडर में से एक माना जाता है।
हालांकि वो थोड़े जल्दी ही अपना आपा खो देते है और उन्हें कई बार मैदान पर ही गुस्सा करते हुए देखा गया है जिस कारण उनकी काई बार ऐसी आलोचना भी हो चुकी है। वही अभी ऐसा ही एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने अंपायर के ऊपर काफी गुस्सा दीखया है।
बीपीएल में खोया शाकिब ने अपना आपा:
बांग्लादेश प्रीमियर लीग का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा और ये वीडियो फार्च्यून बारिशल और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच का है जो कि इस सीजन का चौथा मैच था। शाकिब अल हसन इस मुकाबले का हिस्सा थे और ये घटना उनकी पारी के 16वे ओवर में हुई।
इस ओवर की चौथी गेंद पर गेंदबाज़ ने एक काफी ऊँची बाउंसर डाली जो शकिब के काफी ऊपर से गई लेकिन फिर भी अंपायर ने इस गेंद को वाइड नही दिया जिसके बाद शाकिब को विश्वास नही हुआ और उन्होंने अपना आपा खो दिया और अंपायर के ऊपर जमकर उन्होंने गुस्सा दीखाया।
देखे वीडियो:
वो अंपायर के तरफ गुस्सा करते हुए गए और उनसे काफी देर तक बहस करते हुए नज़र आए लेकिन अंत मे उन्हें निराश होके वापिस आना पड़ा। हालांकि उन्होंने अगले गेंद पर अपना गुस्सा दीखया जहां उन्होंने मिड विकेट के तरफ एक लंबा छक्का भी जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 32 गेंदो में 67 रनो की पारी खेली।