home page

VIDEO: दो सबसे बड़े दुसमन के बिछी दिखी दोस्ती, गंभीर को बॉल लगने पर अफरीदी हाल चाल पूछते नजर आए

 | 
gambhir afridi

क्रिकेट खबर: लेजेंड लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन की शुरुआत ओ चुकी है जहाँ कल ही इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गाया था। पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा और एशिया लायन के बीच खेला गया था जहाँ ये मुकाबला काफी ज्यादा उत्साहित करने वाला मुकाबला था। सभी  फैन्स इस मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

शहीद अफरीदी ने गौतम गंभीर से पुचा हाल :

क्रिकेट के पुराने समय में गौतम गंभीर और शहीद अफरीदी के बीच की लड़ाई को कोई भी नहीं भूल सकता है जहाँ उन दोनों के बीच हमे काफी सारी नोक-जोक देखने को मिली थी। इसी बीच अभी एक बार और लेजेंड लीग में दोनों आमने सामने है जहाँ गंभीर इंडिया लेजेंड के कप्तान है वही शहीद एशिया लायन के कप्तान है।

afridi and gambhir

हालाँकि दोनों  के बीच इस  मुकाबले में एक प्यारा मोमेंट देखने को मिला। इस मुकाबले में गौतम गंभीर जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो अब्दुल रज्जाक की गेंद पर उन्होंने एक स्वीप मारने का प्रयास किया लेकीन बल्ले से वो गेंद लगकर उनके हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद शहीद अफरीदी उनके करीब आये और उनका हाल पूछा। आपकी जांनकारी के लिए बता दे की उन्हें कुछ ख़ास चोट नहीं लगा था।

देखे वीडियो:

एशिया लायन ने जीता मुकाबाला :

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो एशिया लायन ने ये मुकाबला 9 रन से जीत लिया है। एशिया लायन ने पहले बल्लेब्बाज़ी करते हुए मिस्बाह उल हक और उपुल थरंगा की पारी के मदद से 165 रन बना दिए थेजज लक्ष्य का पीछा कर रही इंडिया महाराजा की टीम के तरफ से गौताम को छोड़ कर कोई नहीं टिका और उन्हें 9 रन से हार का सामना करना पडा।