home page

INDvNZ 3rd ODI: फिर से टीम में जगह नहीं मिला संजू सैमसन को, नहीं शमिल करने के पीछे पता चला ये बड़ी वजह

 | 
Sanju Samson

NZ vs IND: न्यूजीलैंड दौर में अब भारतीय युवा टिम है। इस दौर में भारतीय टिम 3 वनडे मैच खेलेंगे। जिसमे से पहला मैच भारतीय टिम 7 विकेट हार गया। दूसरा मुक़ाबला 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला गया। यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। तीसरी और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में भी न्यूजीलैंड पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड के तरफ से एक ही बदलाव किया गया। जिसमे माइकल ब्रेसवेल की जगह ऐडम मिल्न को जगह दी गई है। और भारतीय टिम की तरफ से दो बदलाव किया गया। भारतीय टिम की तरफ से संजु सैमसन की जगह दीपक हुडा को खिला गया, और ज्यादा स्विंग के लिए शार्दूल ठाकुर के जगह दीपक चहर को खिला गया। संजु सैमसन के एक महत्वपूर्ण पारी के बाद भी उन्हे इस मैच में मौका नहीं मिला। इस मैच में फिरसे संजु सैमसन को नजरंदाज किया गया। आइए इसके बारे में जानते है।

संजु सैमसन को आखिरी वनडे मैं जगह नहीं मिली:-

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेवले ओवल स्टेडियम में आखिरी और तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टिम की तरफ से फिरसे संजु सैमसन को नजरंदाज किया गया। उनको फिरसे इस मैच में मौका नहीं मिला। संजु सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे में मौका मिला था। इस मुक़ाबले को न्यूजीलैंड जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है। संजु सैमसन पहला मुक़ाबला में 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेले थे। उसके बाद भी उन्हे दूसरी और तीसरी वनडे में मौका नहीं मिला।

Sanju Samson and Shikar Dhawan

ये भी पढ़ें: Watch: गायकवाड़ का बिश्व रेकॉर्ड; एक ही ओवर में ठोक दिए 7 छक्के बना डाले 43 रन, देखें वीडियो

संजु के लिए फेंस अपने गुस्सा जता रहे हैं। फेंस का कहना है की बीसीसीआई जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं, टीम मैनेजमेंट की मंशा पर अभी सभी फेंस सवाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपने गुस्से को जता रहे है। इस मैच में टिम के छठा गेंदबाज की कमी को पूरा करने के लिए संजु सैमसन की जगह पर दीपक हुडा को खिला गया।

भारतीय टिम का पारी:-

NZ vs IND

न्यूजीलैंड पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में ऑल-आउट होकर 219 रन किए। इस मैच में शिखर धवन 45 गेंदो में 28 रन, शुबमन गिल 22 गेंदो में 13 रन, श्रेयस अय्यर 59 गेंदों में 49 रन, ऋषभ पंत 16 गेंदों में 10 रन, सूर्यकुमार यादव 10 गेंदो में 6 रन, दीपक हुदा 25 गेंदो में 12 रन, दीपक चहर 9 गेंदो में 12 रन किए है। अभी वॉशिंग्टन सुंदर 64 गेंदो में 51 रन और यूजुवेंद्र चहल 22 गेंदों में 8 रन, अर्शदीप 9 गेंदों में 9 रन किए। कीवी गेंदबाजो में से एडम मिल्ने ने 3 विकेट लिए हैं। लॉकी फेर्गुसोन और टिम साउदी ने 1-1 विकेट और डार्ली मिशेल ने 2 विकेट लिए हैं।