home page

इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ में ये खिलाड़ी करेगा यशस्वी जैसवाल के साथ वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू

पहले मुकाबले में यशस्वी जैसवाल अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते है और कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बारे में बात की है।
 | 
IShan Kishan

12 जुलाई से भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। दोनों ही देशो के बीच ये टेस्ट सीरीज इस नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़ है। इस मुकाबले के लिए पहले ही बीसीसीआई ने कुछ हिंट दिए है और प्लेयिंग 11 के कुछ राज़ बताये है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस पहले मुकाबले में यशस्वी जैसवाल अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते है और कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बारे में बात की है। उन्होंने अपने बयान में बताया की जैसवाल अपना डेब्यू कर सकते है। हालाँकि उनके साथ-साथ एक और युवा खिलाड़ी अपना डेब्यू कर सकता है जिसके बारे में अभी चर्चा हो रही है। 

ये खिलाड़ी यशस्वी जैसवाल के साथ करेगा डेब्यू : 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यशाव्सी जैसवाल पहले मुकाबले में ओपन करते हुए अपने टीम के लिए डेब्यू करने वाले है। इसी के साथ एक और युवा खिलाड़ी भी अपना डेब्यू करने वाला है। जी हम भारत के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में बात कर रहे है। 

वो अभी काफी चर्चा में है और वो टीम में डेब्यू करेंगे या नहीं अभी इस पर सवाल है लेकिन इसी बीच वो एक पोडकास्ट के दौरान अपना डेब्यू करते हुए नजर आने वाले है। बीसीसीआई ने एक विडियो को रिलीज़ किया है जिसमे दोनों ही लोग बात करते हुए नजर आ रहे है। 

Yashasvi Jaiswal and Ruturaj Gaikwad will debut together in BCCI new podcast

इस विडियो में गायकवाड़ में कहा कि “सुन ना यशस्वी हम दोनों नए हैं और ये नजारा भी नया है.एक और नई बात है, बीसीसीआई पॉडकास्ट आ रहा है. चल करते हैं,नई चीज है। अपन दोनों ही पहला एपिसोड करेंगे.’ इसके जवाब में यशस्वी ने कहा, ‘लेट्स डू इट।