home page

सूर्यकुमार यादव को अब वनडे में आगे मौक़ा मिलेगा या नही, खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम एक मजबूत टीम उभर कर सामने आ रही है लेकिन अभी भी इस टीम में काफी सारी खामिया है।
 | 
Suryakumar yadav

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्वकप 2023 की तैयारी करने में जुडी हुई है। भारत खुद पहली बार आईसीसी विश्वकप को अकेले होस्ट कर रही है क्यूंकि अब बीसीसीआई के पास काफी सारे सुविधा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस आईसीसी विश्वकप को जीतने का काफी अच्छा मौक़ा है।

भारत ने अपना अंतिम विश्वकप 2011 में जीता था और वो विश्वकप भी भारत में ही हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े के मैदान में छक्का मार कर भारत को दूसरी बार विश्वविजेता बनाया था। इसी कारण भारत के पास इस बार भी इस टूर्नामेंट को जीतने का काफी अच्छा मौक़ा है।

भारत का मिडल आर्डर उलझा हुआ :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम एक मजबूत टीम उभर कर सामने आ रही है लेकिन अभी भी इस टीम में काफी सारी खामिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम का मिडल आर्डर काफी कमजोर नजर आ रहा है और उसी के सतह उनके प्रमुख मिडल आर्डर खिलाड़ी चोट के कारण उपलब्ध नही है।

Suryakumar Yadav was back at his inventive best, West Indies vs India, 3rd men's T20I, Providence, August 8, 2023

श्रेयस अय्यर और के एल राहुल जिनके ऊपर वनडे में मिडल आर्डर की जिम्मेदारी होती है वो पिछले काफी महीनो से चोट कारण क्रिकेट से दूर है। उनकी जगह अभी टी20 में नाम कमाने वाले सूर्यकुमार यादव को मौक़ा दिया जा रहा है लेकिन उनका प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में एक दम निराशाजनक रहा है। वो किसी भी मुकाबले में अपनी क्षाप छोड़ने में नाकामयाब रहे है।

रोहित शर्मा ने सूर्या के वनडे में आगे कैरियर के बारे में करी बात :

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने उनको लेकर बयान में कहा कि ” उसके जैसे बल्लेबाज को अतिरिक्त मैच देना महत्वपूर्ण है ताकि वह लय और आत्मविश्वास हासिल कर सके. जिस तरह से उन्होंने इस साल आईपीएल की शुरुआत की, पहले चार-पांच मैच में उनके नाम अधिक रन नहीं थे लेकिन देखो उन्होंने उसके बाद क्या किया।“