home page

"मैं इस हार को.." बांग्लादेश के खिलाफ हार को नहीं पचा पाए कप्तान रोहित शर्मा, दिया ऐसा बयान

रोहित शर्मा की कप्प्तानी में भारतीय टीम को एक कल एक शर्मनाक दिन देखना पडा है
 | 
ROhit Sharma

रोहित शर्मा की कप्प्तानी में भारतीय टीम को एक कल एक शर्मनाक दिन देखना पडा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कल भारतीय टीम ने ब्नाग्लादेश के हाथो हार का स्वाद चखा है। बांग्लादेश ने कल एशिया कप  2023 के सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में भारत को एक करीबी मुकाबले में हराया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि  बंगलदेश के लिए ये दिन काफी बड़ा था क्यूंकि बांग्लादेश ने भारत को पुरे 11 सालो के बाद एशिया कप में मात दी है। उन्होंने अंतिम बार 2012 में ही जीत हासिल की थी। वही रोहित शर्मा के लिए भी भारतीय कप्तान के तौर पर एशिया कप की  पहली हार थी। इसी करान्न्व ओ मुकाबले के बाद काफी ज्यादा निराश और परेशान थे। उन्होंने मैच के बाद इस हार के बारे में चर्चा करी है।

रोहित शर्मा हार के बाद भड़के :

इस मुकाबले में हार के बाद भारतीय कप्तान इस हार को पचा नहीं  पा रहे है। उनकी ये चीज कल पोस्ट मैच के दौरान दिखी जब उन्होंने एक बेतुका बयान दिया और  इसके बारे में बात की। उन्होंने अपने बयान में कहा “बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए हम कुछ नए खिलाड़ियों को मौक़ा देना चाहते थे, जो विश्व कप में खेल सकते हैं. हालांकि हम जैसा चाहते थे, वैसा मैच नहीं घटा

Rohit Sharma 1 20

उन्होंने आगे कहा “अक्षर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और चरित्र दिखाया, हालांकि वह मैच को हमारे लिए ख़त्म नहीं कर सके। बांग्लादेशी गेंदबाज़ों को भी अच्छी गेंदबाज़ी का श्रेय जाता है। गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और शतक लगाया. उसे अपने खेल पर भरोसा है और उसे पता है कि उसे कैसे खेलना है। वह बहुत मेहनत करते हैं”।