"मैं 7बे नंबर पर ही..." मैच के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यूँ उन्होंने की 7वे नंबर पर बल्लेबाज़ी, याद किये धोनी के दिन
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने आईसीसी विश्वकप 2023 की तैयारी एक दम शानदार तरीके से की है। भारत काफी समय के बाद वनडे मुकाबला खेल रही थी और वीश्वकप से पहले उनका ये पहला मुकाबला था’। इस मैच में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को चारो खाने चित कर दिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले में भारत ने काफी आसानी से वेस्ट इंडीज को 5 विकेट से मात दे दी है। इस जीत के साथ इस सीरीज में भारत को 1-0 की बदत भी मिल गई है। हालाँकि कल के मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी क्रम में काफी बदलाव किये थे। विराट कोहली कल बल्लेबाज़ी करने के लिए ही नहीं आए तो रोहित शर्मा ने 7वे नंबर पर बल्लेबाज़ी की।
रोहित शर्मा ने बताई वजह :
भारत के कप्तान रोहित शर्मा कल युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दे रहे थे जहाँ इसी कारण इशान किशन ने कल ओपन किया था। इसी के साथ और भी खिलाड़ी जैसे की रविन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को भी उपर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला। इसी कारण खुद रोहित शर्मा 7वे नंबर पर आए। मुकाबले के बाद उन्होंने इसके बारे में ब्बात भी करी।
रोहित शर्मा ने अपने बयान में कहा “हम एकदिवसीय खिलाड़ियों को खेल का समय देना चाहते थे जो आए हैं, हम जब भी संभव हो उन चीजों को आजमाते रहेंगे। उन्हें 115 तक सीमित रखने के लिए, हम जानते थे कि हम इन लोगों को आज़मा सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे. मैंने भारत के लिए पदार्पण किया और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे उन दिनों की याद आ गई।”