home page

VIDEO: LIVE मैच के दौरान रोहित शर्मा ने ईशान किशन को मारा थप्पड़, विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

 | 
rohit spal ishan kishan

क्रिकेट खबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा मुकबला नरेंद्र मोदी मैदान में खेला जा रहा है जहाँ आज इस चौथे मुकबले का पहला दिन समाप्त हुआ है। ऑस्ट्रेलिया पहले दिन की समाप्ति के बाद काफी अच्छे स्तिथि में नज़र आ रही है और वो बेहतरीन फॉर्म में है। आपकी जानकारी के लिए बता की आज उनके बल्लेबाजो ने कमाक की बल्लेबाजों की है।

रोहित शर्मा ने इशान किशन को जड़ा चाटा:

भारत के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अपने मजाकिया वर्ताव के लिए प्रसिद्ध है जहाँ वो किसी न किसी प्राकर से अपने फैन्स का मनोरंजन करते रहते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने आज के मुकबाले में भी ऐसी एक हरकत की है जिसे देख कर सभी फैन्स अपनी हसी नही रोक पाए है।

rohit slap kishan

इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने ड्रिंक्स ला रहे इशान किशन को रोहित शर्मा ने थप्पड़ जड़ दिया। रोहित शर्मा ने ड्रिंक पी रहे थे जहाँ उनके हाथ में एक बोतल थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके बाद उन्होंने इशान को बोतल दी जहाँ इशान ने दौड़ते हुए बोतल पकड़ने का प्रयास किया जिस कारण वो बोतल गिर गया। इसी कारण रोहित ने उन्हें थप्पड़ मारने का प्रयास का इशारा किया। इसे देख कर सभी लोग हसने लगे थे।

देखे वीडियो:

उस्मान खवाजा ने जड़ा शतक :

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान खवाजा ने कमाल का शतक जड़ा है जहाँ उन्होंने आज 255 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाये है। उन्होंने इस पारी में 15 चौके जड़े थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे उन्होंने स्मिथ के बाद आज ऑस्ट्रेलिया के तारफ से शतक जड़ा है जहाँ 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज़ के तरफ से इंडिया में शतक जड़ा गया है।