VIDEO: बच्चो की तरह आउट हुए कप्तान रोहित शर्मा, वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऐसा गवाया विकेट, आएगी शर्म
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अभी पोर्ट ऑफ स्पेन में इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहां इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करके इस सीरीज को क्लीनस्वीप करने का प्रयास करेगी और ये एक काफी बड़ी जीत होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में एक पारी और 141 रनो से जीत हासिल की थी। ये एक काफी बड़ी जीत थी क्यूंकि भारतीय टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तब ही वेस्ट इंडीज उनके सामने टिक नही पाई थी।
रोहित शर्मा हर बच्चो की तरह आउट :-
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक बार और अच्छी बल्लेबाज़ी की है जहां उन्होंने इस मुकाबले में युवा ओपनर यशस्वी जैसवाल के साथ मिलकर एक बार और सुलझी हुई शरूआत की। दोनों ने ही मिलकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मैच में भी लेकिन शरूआत मिलने के बाद फिर वो इस पारी को शतक में तब्दील नही कर पाए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो काफी आसानी से आउट हो गए। क्लीन वौरिकन की गेंद पर वो एक खराब शॉट खेलते हुए क्लीन बोल्ड हो गए थे।
शतक से एक बार और चुके :
"A real beauty from Warrican!"
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) July 20, 2023
Rohit Sharma goes for 80! ❌ pic.twitter.com/kwYYL8iKT1
भारतीय कप्तान को लगातार अच्छी शुरुआत मिल रही है जहाँ इस मुकाबले में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद लेकिन वो एक बार और शतक नही पूरा कर पाए और इसी कारण सभी फैन्स को निराशा हाथ लगी थी। पिछले सीरीज में उन्होंने वेस्ट इंडीज में खेलते हुए लगातार 2 मुकाबलों में शतक जड़ा था।