home page

जल्द ही रोहित के साथ साथ ये सब घातक खिलाडी भी ले लेंगे संन्यास, भारतीय टीम में होने जा रहा हे बड़ा बदलाब

इस हार के बाद अब अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में होगा और तब तक भारत के कप्तान रोहित शर्मा और अश्विन 38 साल के हो जायेंगे।
 | 
rohit sharma

भारतीय टीम अभी बदलाब के दौर पर आने वाली है और इस वक़्त टीम उसी जगह पर खड़ी है ज्सिपे टीम 2011 के विश्वकप के बाद खड़ी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की विश्वकप 2011 के बाद भारत के तरफ से सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ी संन्यास लेने वाले थे। 

उस वक़्त बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर इन सभी महान खिलाडियों के रिप्लेसमेंट को ढूंड लिया था। इस बार भी बीसीसीआई के सामने वही सवाल है और ये देखने वाली बात होगी की इस बार बीसीसीआई कैसे फैसला लेती है और आगे जाने के बाद भारत के अनुभवी खिलाडियों का क्या रोल होने वाला है। 

6 खिलाड़ी का सन्यास नज़दीक : 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल में लगातार 2 बार हार का सामना करने के बाद अब काफी सारे खिलाडियों पर दबाब पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस हार के बाद अब अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में होगा और तब तक भारत के कप्तान रोहित शर्मा और अश्विन 38 साल के हो जायेंगे। 

BCCI Treasurer On Media Reports Pujara Rahane Complaining About Virat Kohli  WTC Final Loss

इसी के साथ बाकी खिलाड़ी भी आने वाले फाइनल तक काफी उम्रगर हो जायेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता की विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा 36 वर्ष के हो जायेंगे वही अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा 37 वर्ष के हो जायेंगे। ऐसे में साफ़ नजर आ रहा है की इन खिलाडियों के लिए आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट खेलना मुश्किल है। 

कौन होगा अगला कप्तान : 

इसी बीच अभी जो चर्चा आग की तरह की जा रही है वो चर्चा भारत के अगले टेस्ट कप्तान की है। आपकी जानकारी के लिए बता की इस के लिए काफी सारे खिलाड़ी दावेदार है जहाँ काफी लोगो का मानना है कि ऋषभ पन्त को भारत का अगला कप्तान होना चाहिए वही कुछ लोगो का मानना है की शुभमन गिल इस रोल के लिए सही विकल्प है। वही के एल राहुल के रूप में भी टीम के पास एक विकल्प है।