LIVE मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने खोया अपना आपा, जडेजा को सबके सामने दी गाली, VIDEO वायरल

क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज तिसरे मुकाबला का पहला दिन खत्म हो गया है जहां पहले दिन के समाप्ति के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में काफी ज्यादा पीछे नज़र आ रही है और ऑस्ट्रेलिया की टीम के काफी अच्छा एडवांटेज है।
पहले दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास 45 रन की लीड है जहां उन्होंने मात्र 4 ही विकेट गवाए है और कल के दिन वो बड़े स्कोर के तरफ जा सकते है और भारत की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा सकते है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास इस मुकाबले को पकड़ में करने का काफी अच्छा मौका है।
रोहित शर्मा ने दी जडेजा को गाली :-
भारत के कप्तान रोहित शर्मा मैच के दौरान किसी न किसी कारण से चर्चा ने रहते ही है जहां वो मैच में काफी ज्यादा इन्वॉल्व रहा करते है। कप्तान के तौर पर उन्होंने काफी अच्छा रोल निभाया है लेकिन मैच के दौरान कई बार वो अपना आपा खो देते है।
खेल के बाद उनका भी एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने भारत के खीलडी जडेजा को गाली दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रोहित ने जडेजा को कुछ गालियां दी जहां उनकी बात थोड़ी माइक में रिकॉर्ड गो गई। अब उनके इस हरकत के कारण उनकी काफी ज्यादा आलोचना हो रही है।
देखे वीडियो:
Rohit Sharma "Jaddu bsdk dekh ball kaha lag raha hai" 😭🤣❤️#INDvAUS pic.twitter.com/tORBDzOgLP
— sᴀᴏᴏᴅ (@Kohlistiano) March 1, 2023
भारत का बल्लेबाज़ी क्रम रहा फ्लॉप :-
इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन भारत के बल्लेबाज आज पूरे तरीके से फ्लॉप रहे जहां कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया। इसी कारण आज भारतीय टीम मात्र 109 रन पर ही ऑल आउट होगई।