home page

वर्ल्ड कप मैं टीम इंडिया को ले डूबा रोहित शर्मा का घमंड, बेंच पर ही बैठा रह गया सबसे बड़ा मैच विनर

 | 
Rohit Sharma

क्रिकेट न्यूज: टी-20 बिश्वकप अब खतम हो चुका है। इस बिश्वकप का टाइटल इंग्लैंड जीत गया। पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में था। इस मैच को पाकिस्तान जीतकर फाइनल में प्रबेश कर गया। दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और इंडिया के बीच में था, इस मैच को इंग्लैंड 10 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड के इसी जीत के साथ इंडिया बिश्वकप से बाहर हो गया और इंग्लैंड फाइनल में क्वालिफाइ कर गया। फाइनल मुक़ाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न था। पर इंडिया टिम के कप्तान एक खिलाड़ी को इस बिश्वकप में नजर अंदाज कर दिए। पर रोहित उस वक्त एक फ्लॉप खिलाड़ी को टिम में मौका दिए थे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

रोहित ने यूजूवेन्द्र चहल को एक भी मौका नहीं दिए:-

बिश्वकप से पहले यूजूवेन्द्र चहल का चयन एशिया कप में हुआ था। एशिया कप में यूजुवेंद्र चहल अच्छा प्रदर्शन दिखाए थे। जिसके बाद उनको बिश्वकप टिम में शामिल किया गया। बिश्वकप शुरू होकर खतम हो गया पर रोहित शर्मा ने यूजुवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया। चहल इस टूर्नामेंट में सिर्फ मैदान पर पानी बॉटल लेकर जाते हुए दिखे गए। पर रोहित चहल को एक भी टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया।

yuzvendra chahal

ये भी पढ़ें: फिर एक नया कप्तान! रोहित शर्मा के छुट्टी तय, श्रीलंका सीरीज से यह खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

रोहित ने चहल के ऊपर जरा भी विश्वास नहीं दिखाई। ऑस्ट्रेलिया के बड़े ग्राउंड पर चहल का अच्छा रेकर्ड हैं। चहल के पास बल्लेबाज को आउट करने का दम है। चहल खुद के दम पर टिम को मैच जीताए हैं। चहल के लिए फेंस रोहित को गुहारी भी किए थे, पर रोहित उन्हे एक भी मौका नहीं दिए।

अश्विन को दिया गया मौका:-

बिश्वकप में अश्विन का चयन भी हुआ था। अश्विन भी इस बिश्वकप में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रोहित शर्मा ने अश्विन को सभी मैच में मौका दिये थे। पर अश्विन सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 3 विकेट लिए थे। उसके अलावा अश्विन का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा। अश्विन टिम इंडिया के लिए बहुत विकेट लिए हैं। वो काफी मैच को खुद के दम पर भी जिताए हैं। पर इंग्लैंड के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले पाए।

yuzvendra chahal and ashwin
दरअसल, चहल का इंटरनेशन करियर रिकॉर्ड अच्छा हैं। वो 69 मुकाबलो की 68 पारियो में 8.12 की शानदार इकॉनोमी रेट से 85 विकेट झटके हैं। उनका चतुर गेंदबाजी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक टिकने नहीं देता। अगर रोहित उनको इस बिश्वकप में मौका देते तो वो जरूर टिम के लिए लाभदायक साबित होते।