home page

ऋषभ पन्त की भारतीय टीम में हुई एशिया कप से पहले वापसी, भारतीय टीम के साथ किया अभ्यास

सभी के चाहिते ऋषभ पन्त इस साल की शरूआत से ही क्रिकेट के फील्ड से काफी ज्यादा दूर है क्यूंकि उनका कार एक्सीडेंट हगो गया था। हालाँकि अब वो धीरे-धीरे वापसी की तैयारी कर रहे है और जल्द ही वापसी कर सकते है। उन्होंने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है और ये देखने वाली बात होगी की वो दुबार कब खेलते हुए नजर आयेंगे। 
 | 
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम अभी एशिया कप के लिए तैयारी कर रही है। श्रीलंका और पाकिस्तान के द्वारा मिलकर इस बार का एशिया कप 50-50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाना है जोकि एक काफी बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है। भारत समेत कुल 6 टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है। 

सभी का ऐसा मानना है कि एशियाआई टीमो के लिए ये टूर्नामेंट विश्वकप के अभ्यास के लिए सबसे बढ़िया तरिका है। भारत के द्वारा काफी अनुभवी खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है और इसी कारण सभी को उम्मीद है कि भारतीय टीम एशिया कप का खिताब भारत वापिस लेकर आएगी। 

ऋषभ पन्त की हुई टीम में वापसी :

सभी के चाहिते ऋषभ पन्त इस साल की शरूआत से ही क्रिकेट के फील्ड से काफी ज्यादा दूर है क्यूंकि उनका कार एक्सीडेंट हगो गया था। हालाँकि अब वो धीरे-धीरे वापसी की तैयारी कर रहे है और जल्द ही वापसी कर सकते है। उन्होंने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है और ये देखने वाली बात होगी की वो दुबार कब खेलते हुए नजर आयेंगे। 

Rishabh Pant

इसी बीच अभी भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए जो कैंप लगाया है उसका विडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में ऋषभ पन्त भारतीय टीम के साथ नजर आ सकते है और वो सभी खिलाड़ियों से मिल रहे है। उनका ये विडियो अभी सभी लोगो के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्यूंकि काफी लोगो का कहना है उनकी रिकवरी काफी अच्छी है और वो जल्दी ही वापसी करेंगे। 

ऋषभ पन्त को मिस करती है भारतीय टीम :

भारतीय क्रिकेट टीम के ऋषभ पन्त एक काफी अहम खिलाड़ी है। मिडल आर्डर का ये ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ टीम की एहम कड़ी था। विकेट-कीपिंग के साथ –साथ वो भारत को बल्लेबाज़ी में किसी भी मुश्किल परिस्तिथि से निकाल दिया करते थे। उनके पास काफी अच्छा मौक़ा रहता है और वो ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से मुकाबले का रुख पलट देते है।