home page

भारतीय टीम से इस बजह से राहुल द्रविड़ की हुई छूटी, एशिया कप में ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

अब सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप में 2022 में मौजूद नहीं रहेंगे।

 | 
dravid will not participate oin asia cup 2022

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। एशिया की दिग्गज टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी। भारत ने 8 अगस्त को अपनी टीम का ऐलान कर दिया। लेकिन टीम के रवाना होने के पहले ही भारतीय टीम को कई झटकों का सामना करना पड़ रहा है। 8 अगस्त को भारतीय टीम के ऐलान के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम से बाहर होने का फैसला किया। लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप में 2022 में मौजूद नहीं रहेंगे।

किस बजह से द्रविड़ हुए बहार ?

dravid

आपको बता दें राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के साथ एशिया कप के लिए रवाना होना था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के वजह से वह नहीं गए। अब उनके एशिया कप में शामिल होने को लेकर भी संशय बरकरार है। आखरी बार राहुल द्रविड़ वेस्ट इंडीज के दौरे पर मौजूद थे। लेकिन ज़िंबाबवे दौरे के दौरान उन्हें आराम दिया गया था। लेकिन एशिया कप में द्रविड़ के शामिल होने को लेकर संशय बरक़रार है।

राहुल द्रविड़ के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अब उनका एशिया कप के दौरे पर जाने को लेकर मुश्किल माना जा रहा है। इसी बीच मुख्य कोच पद के लिए खोज भी शुरू हो गयी है। कयास लगाए जा रहे हैं की NCA डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को मुख्य कोच एशिया कप के दौरे के लिए चुना जा सकता है।

VVS

भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को होगा। दोनों ही टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।