home page

टी20 में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा को नही मिलेगा मौका? राहुल द्रविड़ ने दिया हैरान करने वाला बयान

विराट कोहली और रोहित शर्मा के लगातार बाहर होने से अब ये सवाल सामने निकल कर आ रहा रहा है की क्या टीम  मैनेजमेंट अब इन दोनों के बिना ही टी20 की टीम तैयार करने का सोच रही है।
 | 
Rahul-Dravid-Rohit-Sharma-Virat-Kohli

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम अभी काफी बदलाब के दौर में है जहाँ टी20 विश्वकप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद टीम कुछ और विकल्प देख रही है जहाँ टीम टी20 विश्वकप में एक बार और नाकामयाब रही थी और इसी कारण टीम अभी टी20 में  युवा खिलाडियों को मौका देते हुए नज़र आ रही है। इसी कारण अनुभवी खिलाडियों को जगह नहीं मिल रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टी20 विश्वकप के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है और टीम उन्हें आराम दे रही है जहाँ उनकी अनुपस्तिथि में हार्दिक पांड्या के कंधो के ऊपर टीम की कमान होती है।

हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लगातार बाहर होने से अब ये सवाल सामने निकल कर आ रहा रहा है की क्या टीम  मैनेजमेंट अब इन दोनों के बिना ही टी20 की टीम तैयार करने का सोच रही है और इनका टी20 कैरियर खत्म हो चुका है। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बारे में अभी जानकारी दी थी।

राहुल द्रविड़ ने दिया ये बयान:

dravid-kohli-rohit

टी20 टीम से बाहर चल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर राहुल द्रविड़ ने बयान में कहा कि “कार्यभार प्रबंधन आज खेल का हिस्सा बनने जा रहा है। हम इन चीजों की समीक्षा भी करते रहते हैं। हमने मैनेजमेंट के तहत टी20 सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों जैसे (रोहित, विराट, लोकेश राहुल) को आपके अनुसार ब्रेक देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़े: पैट कम्मिन्स ने बताया कौन हे बेहतर ? विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने चुना एक को, किया बड़ा खुलासा

उन्होंने आगे कहा कि ”चोट का मैनेजमेंट और कार्यभार मैनेजमेंट दो अलग चीजें हैं। हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे ध्यान में रखते हुए इन दोनों में संतुलन बनाना होगा कि भविष्य में हमारे लिए प्राथमिकता क्या रहे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए मौजूद रहें।”