home page

अब टी20 टीम में कभी नजर नहीं आएगा ये घातक खिलाडी, भारतीय चयनकर्ता के ये फैसले से साफ हो गया

 | 
Ind Team

IND vs NZ: टी-20 बिश्वकप के बाद इंडिया का अगला मिशन न्यूजीलैंड दौर है। हाल ही में हुआ बिश्वकप में टिम इंडिया की इंग्लंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी बुरा था। इंडिया टिम की गेंदबाजों ने इंग्लंड की एक भी विकेट नहीं ले सके। नवंबर 18 तारीख से न्यूजीलैंड दौर शुरू हो रहा है। जिसके लिए अब से टिम इंडिया की सिलेक्टर्स ने बदलाव शुरू कर दिया है। जिसके चलते एक सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी जगह नहीं बना सके। आइए जानते इसके बारे में।

न्यूजीलैंड दौर में अश्विन को नहीं मिला मौका:-

इस टिम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या को दी गई है। इस दौर में रोहित, विराट नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हे आराम दी गई है। इस दौर में काफी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस दौर में सीनियर खिलाड़ी स्पिनर रविचंद्नन अश्विन को मौका नहीं मिला है। अश्विन को 2022 के टी-20 बिश्वकप में मौका दिया गया था, पर वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।

R Ashwin

ये भी पढ़ें: Watch: ऋषभ पंत ने दिया बलिदान,'खुद को पीछे, टीम को आगे रखते हैं पंत' आउट होकर हार्दिक को Thumbs Up का इशारा किया

अश्विन काफी समय के बाद टी20 टीम में वापसी की थी। अश्विन 2022 के एशिया कप में खेले थे। एशिया कप में उनका प्रदर्शन शानदार था। उसके बाद 2022 की टी-20 बिश्वकप में वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। अश्विन बिश्वकप में 6 मैचों में 8.15 इकॉनमी से रन दिए थे। उन्होने सिर्फ 6 विकेट हासिल किए थे।रविचंद्रन अश्विन अभीतक टीम इंडिया के लिए 65 टी20 मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं।

न्यूजीलैंड दौर के लिए भारतीय टिम:-

Ind vs Nz Tour 2022

इस टिम का कप्तान हार्दिक रहंगे। हार्दिक इस बिश्वकप में शामिल थे। ऋषभ पंत को उप-कप्तान का दायित्व दिया गया है। इस दौर के लिए सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है। उनके बदले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस दौर में इंडिया टिम को न्यूजीलैंड के साथ 3 टी-20 मैच और 3 वनडे मैच खेलना है।

भारतीय टिम के प्लेइंग-XI:-

शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक