VIDEO: पृथ्वी शॉ पर हुआ हमला, एक लड़की ने बेट से पीटा तो कुछ लड़को ने कार में किया तोड़ फोड़
क्रिकेट खबर: भारत के स्टार खिलाड़ी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ दुनिया और भारत में सबसे प्रसिद्ध खिलाडियों में से एक है जहाँ उन्होंने अपनी छोटी उम्र में ही काफी बड़ा नाम बना लिया है जहाँ वो एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ है और काफी बढ़िया शुरुआत दिया करते है। भारतीय अंडर 19 टीम और आईपीएल में उन्होंने अपनी काबलियत साबित की है।
हालंकि अभी पृथ्वी शॉ को लेकर एक काफी बड़ी खबर आ रही है जहाँ इस दौरांन अभी उनसे जुडी हुई एक काफी बड़ी खबर आ रही है और ये खबर आग की तरह हर जगह फ़ैल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी शॉ पर मुंबई में अभी हमला हुआ है जहाँ उनके फैन्स ने ही उनके ऊपर हमला कर दिया था।
पृथ्वी शॉ पर हुआ हमला :
पृथ्वी शॉ अभी भारतीय टीम से दूर है जहाँ अभी वो टेस्ट क्रिकेट से दूर है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए नही चुना गया है। इसी कारण अभी वो छुट्टी मना रहे है लेकिनं अभी मुंबई में उनके ऊपर हमला हुआ है जहाँ इस हमले की काफी ज्यादा निंदा की जा रही है।
देखे वीडियो:
#BreakingNews
— ADITI ARORA 💯% Follow Back. (@IamAditi999) February 16, 2023
Shameful #viralvideo of पृथ्वी शॉ
Prithvi Shaw Attacked other fans group For Denying Selfie...
What a shameful act by #Cricket fans 😡#PrithviShaw pic.twitter.com/Ki4akhG4mn
इस हमले की बात की जाए तो इस दौरांन उनके कुछ फैन्स से उनसे सेल्फी मांगी जहाँ पृथ्वी शॉ ने सेल्फी देने से मना कर दिया और इसके बाद वो सारे फैन्स उनपर भड़क गए जहाँ इसके बाद उन लोगो ने शॉ की दोस्ती की गाडी पर पत्थर चलाए और ये हमला काफी ज्यादा खतरनाक थे लेकिन शॉ वहाँ से बच कर निकल गए।
ये भी पढ़े: अब शुभमन गिल ने खुद किया खुलासा, बता दिया सारा तेंदुलकर और सारा अली खान में किसे कर रहे है डेट
खबर के अनुसार अब पुलिस वालो ने इसी मामले के लिए 8 लोगो को गिरफ्तार किया है जहाँ उनके ऊपर काफी सारे धारे लगाये जा चुके है। इसी के साथ और भी काफी सारे खिलाडियों ने इस बात को लेकर काफी ज्यादा आलोचना हुई है और उन फंस की काफी ज्यादा निंदा की जा रही है।