home page

VIDEO: पृथ्वी शॉ पर हुआ हमला, एक लड़की ने बेट से पीटा तो कुछ लड़को ने कार में किया तोड़ फोड़

पृथ्वी शॉ ने सेल्फी देने से मना कर दिया  और इसके बाद वो सारे फैन्स उनपर भड़क गए जहाँ इसके बाद उन लोगो ने शॉ की दोस्ती की गाडी पर पत्थर चलाए.
 | 
prithivi shaw attacked

क्रिकेट खबर: भारत के स्टार खिलाड़ी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ दुनिया और भारत में सबसे प्रसिद्ध खिलाडियों में से एक है जहाँ उन्होंने अपनी छोटी उम्र में ही काफी बड़ा नाम बना लिया है जहाँ वो एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ है और काफी बढ़िया शुरुआत दिया करते है। भारतीय अंडर 19 टीम  और आईपीएल में उन्होंने अपनी काबलियत साबित की है।

हालंकि अभी पृथ्वी शॉ को लेकर एक काफी बड़ी खबर आ रही है जहाँ इस दौरांन अभी उनसे जुडी हुई एक काफी बड़ी खबर आ रही है और ये खबर आग की तरह हर जगह फ़ैल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी शॉ पर मुंबई में अभी  हमला हुआ है जहाँ  उनके फैन्स ने ही उनके ऊपर हमला कर दिया था।

पृथ्वी शॉ पर हुआ हमला :

shaw

पृथ्वी शॉ अभी भारतीय टीम से दूर है जहाँ अभी वो टेस्ट क्रिकेट से दूर है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए नही  चुना गया है। इसी कारण अभी वो छुट्टी मना रहे है लेकिनं अभी मुंबई में उनके ऊपर हमला हुआ है जहाँ इस हमले की काफी ज्यादा निंदा की जा रही है।

देखे वीडियो:

इस हमले की बात की जाए तो इस दौरांन उनके कुछ फैन्स से उनसे सेल्फी मांगी जहाँ पृथ्वी शॉ ने सेल्फी देने से मना कर दिया  और इसके बाद वो सारे फैन्स उनपर भड़क गए जहाँ इसके बाद उन लोगो ने शॉ की दोस्ती की गाडी पर पत्थर चलाए और ये हमला काफी ज्यादा खतरनाक थे लेकिन शॉ वहाँ से बच कर निकल गए।

ये भी पढ़े: अब शुभमन गिल ने खुद किया खुलासा, बता दिया सारा तेंदुलकर और सारा अली खान में किसे कर रहे है डेट

खबर के अनुसार अब पुलिस वालो ने इसी मामले के लिए 8 लोगो को गिरफ्तार किया है जहाँ उनके ऊपर काफी सारे धारे लगाये जा चुके है। इसी के साथ और भी काफी सारे खिलाडियों ने इस बात को लेकर काफी ज्यादा आलोचना हुई है और उन फंस की काफी ज्यादा निंदा की जा रही है।