VIDEO: शतक के करीब आए अक्षर तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिन्स ने पकड़ा शानदार कैच, शतक मिस करने पर भावुक हुए अक्षर
क्रिकेट खबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में चल रहे टेस्ट मुकाबले का कल दूसरा दिन था जहाँ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम कमाल के फॉर्म में नज़र आ रही है जहां अभी वो काफी अच्छे टच में है और ये उनके प्रदर्शन में साफ-साफ झलक रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने कल काफी बेहतरीन गेंदबाज़ी की और इस मुकाबले की दूसरी पारी में भारत को मात्र 262 रनो पंर ही ऑल आउट कर दियाहै जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लीड नही लेने दी। भारत के तरफ से कोई भी टॉप आर्डर बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया।
अक्षर पटेल ने खेली कमाल की पारी :-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दूसरे मुकाबले में भारत के बल्लेबाज पूरी तरीके से फ्लॉप रहे जहां इस मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज़ टिक नही पा रहा था और इसी कारण उन्होंने काफी विकेट भी गवाए और वो लगातार अंतराल ओर विकेट खोते जा रहे थे।
देखे वीडियो:
OMG, kya pakda h BC pic.twitter.com/jkwtOjLXDI
— javed ansari (@javedan00643948) February 18, 2023
अक्षर पटेल एक बार और भारत के लिए फरिश्ता बन कर आये और उन्होंने भारत की पारी को संभाला जहां उन्होने टेल-अंडर के साथ बल्लेबाज़ी कर के टीम को संभाला।के के मुकाबले में उन्होंने 74 रन की अहम पारी खेली है लेकीन व्व अपने शतक से चूक गए।
पैट कम्मिन्स ने पकड़ा शानदार कैच :-
इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने 115 गेंदो में 74 रन की पारी खेली जहां उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। वो काफी अच्छे टच में लग रहे थे और अपने शतक के तरफ बढ़ रहे थे। लेकिन टॉड मर्फी की एक गेंद पर उन्होंने मिड विकेट में शॉर्ट मारा और वहां मौजूद कम्मिन्स ने बाए ओर डाइव लगाकर एक कमाल के कैच पकड़ लिया।