home page

ये खिलाड़ी बन रहा है टीम पर बोझ, भारत के पूर्व खिलाड़ी ने भारत के इस खिलाड़ी पर निकाली भड़ास, निकाले जायेंगे टीम से बाहर

इस सीरीज में भारत के ऊपर हारने का खतरा मंडरा रहा है। भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछले 17 सालो से कोई भी इंटरनेशनल सीरीज नही हारी है।
 | 
Sanju Samson

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्ट इंडीज के दौरे पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय टीम अभी टी20 सीरीज खेल रही और इस टी20 सीरीज में 5 मुकाबले खेलने है। अभी तक इस सीरीज में 2 मुकाबले हुए है और भारत को दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 

इस सीरीज में भारत के ऊपर हारने का खतरा मंडरा रहा है। भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछले 17 सालो से कोई भी इंटरनेशनल सीरीज नही हारी है। इसी कारण भारत के ऊपर काफी दबाब है कि वो इस मुकाबले को जीत कर इस सीरीज में बराबरी हासिल करने का प्रयास करेंगे। 

इस खिलाड़ी को स्टार एक्सपर्ट ने बताया बोझ : 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम के ऊपर बोझ बन रहे खिलाड़ी के बारे में बात की है। उन्होंने संजू सैमसन को लेकर बात की है और उन्होंने उनके खराब प्रदर्शन पर सवाल खड़े किये है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि “संजू सैमसन ये नाम भारतीय टीम के उस खिलाड़ी का है, जिसके बारे में हमेशा टीम में जगह नहीं मिलने के कारण काफी बातें होती हैं। लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला वो उस मौके को भुनाने में सफल नहीं हुए। भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन को टीम में जगह मिली।

Nicholas Pooran celebrates after Sanju Samson was run out for 12

उन्होंने आगे कहा "उनके पास एक बड़ा मौका था अपनी छाप छोड़ने का, लेकिन वो इसमें अब तक नाकाम रहे हैं. हालांकि वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक जरुर बनाया. मगर टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, क्योंकि उन्होंने अब तक दो मैचों में महज 19 रन ही बनाए हैं।