home page

भारत के मुकाबले पाकिस्तान की टीम है थोड़ी कमजोर, खुद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने दिया ये बड़ा बयान

भारत में हो रहे आयोजित आईसीसी विश्वकप की तारीख अब धीरे-धीरे नज्दीक आते जा रही है।
 | 
ind vs Pak

भारत में हो रहे आयोजित आईसीसी विश्वकप की तारीख अब धीरे-धीरे नज्दीक आते जा रही है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 05 अक्टूबर हो रहा है और फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 तारीख को चेन्नई में खेल रही है।

वही इसके बाद भारत को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है जोकि इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला है और इसके लिए सभी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में कहला जाएगा जोकि दुनिया के सबसे बड़े मैदानों में से एक है।

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान को ही बताया कमजोर :

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वकार युनिस ने पाकिस्तान को थोडा कमजोर बताया है। भारतीय टीम ने अभी हाल ही में एशिया कप को जीता है जहाँ इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया था। भारत ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं हारा है और रोहित शर्मा भी इसी चीज को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।

स्टार स्पोर्ट्स के तरफ से बात करते हुए वक्र युनिस ने कहा कि इस मुकाबले में दोनों ही टीमो के ऊपर काफी ज्यादा दबाब होगा। उन्होंने बोला कि न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि मजबूत टीम भारत के ऊपर भी काफी ज्यादा दबाब होगा। उन्होंने बोला कि अहमदाबाद के मैदान में दोनों ही टीमो को सैयम बरतने की जरुरत है।

नसीम शाह को लेकर दिया बयान :

उन्होंने आगे बयान देते हुए कहा “अगर हम टीम के प्रदर्शन के आधार पर बात करें तो भारत निश्चित रूप से बेहतर टीम है। अगर मैं पाकिस्तान के बारे में बात करूं तो इस बार टीम इतनी मजबूत नहीं है, नसीम शाह की अनुपस्थिति सबसे बड़ा झटका है क्योंकि नसीम और शाहीन अफरीदी नई गेंद से एक दूसरे को काफी साथ दिया करते हैं।