home page

IND vs NZ: Ishan Kishan ओपनिंग करेंगे इस खिलाड़ी के साथ? जानिए किस सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी कीवी टीम

 | 
Ishan Kishan

IND vs NZ: भारतीय टिम बिश्वकप के बाद न्यूजीलैंड दौर के लिए न्यूजीलैंड में पहुँच चुकी हैं। इस दौर में हार्दिक पंड्या को भारतीय टिम का कमान संभाले को मिला है। भारतीय टिम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना हैं। हार्दिक के साथ इस दौर में काफी युवा खिलाड़ी को मौका मिला हैं। इस दौर में हार्दिक को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान का कमान मिला हैं। इस दौर का पहला मैच शुक्रबार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। दोनों टिम के बीच कड़े मुकाबला देखने को मिलेगा। इंडिया टिम के ओपनिंग जोड़ी का खराब शुरुआत को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस दौरे में युवा खिलाड़ी शामिल हैं और कोई सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं। न्यूजीलैंड के इस दौर में कौन ओपनिंग करेगा आइए जानते हैं।

ईशान किशन को मिल सकता है ओपनिंग करने का मौका:-

टिम इंडिया अपना पहला टी-20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर को खेलेगा। इस मैच में कौन टिम इंडिया के लिए ओपनिंग करेगा देखना होगा। क्योंकि टी-20 बिश्वकप में टिम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद इंडिया को अपनी ओपिनिग जोड़ी के ऊपर काम करना होगा। इसी लिए शाएद इस मैच में टिम इंडिया ईशान किशन को मौका दे सकता है। इस मैच में शुभमन गिल और ईशान किशन ओपिनिंग करते हुए देखा जा सकता हैं। दोनों बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Ishan Kishan

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का खौफ, खुद केन विलियमसन बोले,"समझ नहीं आता उसे कहां गेंद करें" जानें और क्या बोले

अगर हम ईशान किशन के बारे में बात करे तो वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हैं। इसके अलावा ईशान किशन टिम इंडिया के लिए काफी अछे अछे इनिंग्स खेले हैं। उनका स्ट्राइक रेट 131.15 का है। ईशान किशन अबतक 19 मैचों में 30 की असौत पर 543 रन बनाए हैं।

फिन एलन और डेविड कॉन्वे ओपिनिंग करेंगे:-

inn Allen and Devon Conway

न्यूजीलैंड के तरफ से फिन एलन और डेविड कॉन्वे ओपनिंग करेंगे। दोनों खिलाड़ी न्यूजीलाँड़ टिम में शामिल है। अगर इस दोनों को मौका मिलता है, तो ये दोनों धुआंधार बल्लेबाजी करके मैच को जीता सकते हैं। फिन एलन और डेविड कॉन्वे ने इस टी-20 बिश्वकप में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में काफी मदद किए। टिम इंडिया के गेंदबाजों को न्यूजीलैंड के ओपिनिंग जोड़ी को जल्दी आउट करना होगा।