न्यूज़ीलैण्ड ने आईसीसी विश्वकप 2023 का पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर हासिल करी बड़ी जीत, दर्ज करा एक तरफ़ा जीत
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आईसीसी विश्वकप 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में खेला गया है। पिछले बार कि दोनों ही फाइनलिस्ट टीम इस बार का पहला मुकाबला खेल रही थी। न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करी है।
न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम ने आज के मुकाबले में इंग्लैंड को चारो खाने चित कर दिया है और इसी कारण आज इंग्लैंड कि टीम काफी फीकी सी नजर आई थी। न्यूज़ीलैण्ड ने एक तरीके से एक एक-तरफी जीत अर्जित कि है। इस मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड ने 9 विकेट से अपनी जीत नाम करी है।
कैसा था मैच का हाल :
इस मुकाबले के बारे में बात करे तो आज के मैच में न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह कप्तानी कर रहे टॉम लैथम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था और न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बाँध कर रखा था। इंग्लैंड कि टीम मात्र 282 रन ही बना पाई थी।
जवाब में न्यूज़ीलैण्ड ने एक जल्दी विकेट गवा दी थी लेकिन उसके बाद रचिन रविन्द्र और डिवॉन कॉनवे ने मिलकर न्यूज़ीलैण्ड कि पारी को संभाल लिया था। इसके बाद दोनों ने ही एक बड़ी साझेदारी कि है और उनके इस दोहरे शतक साझेदारी के कारण ये मुकाबला अपने नाम कर लिया था। दोनों ने आज शतकीय पारी खेली है और शानदार बल्लेबाज़ी कि थी।
डिवॉन कॉनवे थे पारी के हीरो :
न्यूज़ीलैण्ड कि तरफ से डिवॉन कॉनवे ने आज कमाल कि बल्लेबाज़ी कि थी। उन्होंने आईसीसी विश्वकप 2023 का पहला शतक जड़ा है जहाँ उन्होंने आज के मुकाबले में 150+ कि पारी खेली है। इस मुकाबले में उन्होंने 121 गेंदों में 152 रनों कि पारी खेली है जिसमे उनके नाम 19 चौके और 3 छक्के भी है।