home page

VIDEO: पहले रोहित और कोहली को लगाया गले, फिर पुरे ग्राउंड का किया चक्कर और राष्ट्रगान में भी हुए शामिल

 | 
Modiji and Anthony visit Narendra Modi Stadium in Ahmedabad

क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में चौथा मुकाबला खेल रही है जहाँ इस मुकाबले में भारत को जीत अर्जित करना काफी ज्यादा जरुरी है। भारत इस मुकाबले में जीत हासिल कर के ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना पायेगी। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ इस सीरीज को ड्रा करेगी।

दोनों ही देशो के आये प्रधानमंत्री :

modi ji kohli

ये चौथा मुकाबला सीरीज के नज़रिय से तो काफी ज्यादा अहम है वही इसी के साथ दोनों ही देशो के प्रधानमंत्री के आ जाने से ये मुकाबला और भी ज्यादा खास बन गया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री अभी भारत के दौरे पर आये हुए है जहाँ इसी कारण वो भारत के प्रधानमंत्री के साथ इस मुकाबले का लुप्त उठाने के लिए आये थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की दोंनो मुकबाले की शुरुआत से पहले ही आगए थे।

VIDEO:

नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री ने दोनों ही टीम के कप्तानो को आज टेस्ट कैप प्रदान किया वही इसके बाद उन दोनों ने ग्राउंड का भ्रमण भी किया था। नरेंद्र मोदी ने भारत के सभी खिलाडियों से भी मुलाक़ात की और उन्होंने सभी को इस मुकाबले के लिए शुभकामनाए दी थी। इसी के साथ उन्होंने सभी खिलाडियों के साथ राष्ट्रगान गाया है जिसके तस्वीरे काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

ऑस्ट्रेलिया अच्छे पोजीशन में :

पहले दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी काफी ज्यादा अच्छे स्तिथि में नज़र आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने आज मात्र 4 विकेट गवा कर बोर्ड पर 255 रन बना दिए है। इस पारी के दौरान सभी बल्लेबाज़ अच्छे फॉर्म में नज़र आये थे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा है वही ग्रीन अभी 49 रन पर नाबाद खड़े है।