VIDEO: पहले रोहित और कोहली को लगाया गले, फिर पुरे ग्राउंड का किया चक्कर और राष्ट्रगान में भी हुए शामिल
क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में चौथा मुकाबला खेल रही है जहाँ इस मुकाबले में भारत को जीत अर्जित करना काफी ज्यादा जरुरी है। भारत इस मुकाबले में जीत हासिल कर के ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना पायेगी। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ इस सीरीज को ड्रा करेगी।
दोनों ही देशो के आये प्रधानमंत्री :
ये चौथा मुकाबला सीरीज के नज़रिय से तो काफी ज्यादा अहम है वही इसी के साथ दोनों ही देशो के प्रधानमंत्री के आ जाने से ये मुकाबला और भी ज्यादा खास बन गया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री अभी भारत के दौरे पर आये हुए है जहाँ इसी कारण वो भारत के प्रधानमंत्री के साथ इस मुकाबले का लुप्त उठाने के लिए आये थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की दोंनो मुकबाले की शुरुआत से पहले ही आगए थे।
VIDEO:
Incredible moments 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese take a lap of honour at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad@narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS | @GCAMotera pic.twitter.com/OqvNFzG9MD
नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री ने दोनों ही टीम के कप्तानो को आज टेस्ट कैप प्रदान किया वही इसके बाद उन दोनों ने ग्राउंड का भ्रमण भी किया था। नरेंद्र मोदी ने भारत के सभी खिलाडियों से भी मुलाक़ात की और उन्होंने सभी को इस मुकाबले के लिए शुभकामनाए दी थी। इसी के साथ उन्होंने सभी खिलाडियों के साथ राष्ट्रगान गाया है जिसके तस्वीरे काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया अच्छे पोजीशन में :
पहले दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी काफी ज्यादा अच्छे स्तिथि में नज़र आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने आज मात्र 4 विकेट गवा कर बोर्ड पर 255 रन बना दिए है। इस पारी के दौरान सभी बल्लेबाज़ अच्छे फॉर्म में नज़र आये थे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा है वही ग्रीन अभी 49 रन पर नाबाद खड़े है।