home page

World Cup में ये छोटी टीम हुई क्वालीफाई, काफी फैन्स को नाम जानकार भी होगी हैरानी

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, नामीबिया की टीम अभी आईसीसी अंडर 19 विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर गई है।
 | 
Namibia cricket team

भारत में होने वाले आइसीसी विश्वकप 2023 की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारत के द्वारा ये विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है। इस विश्वकप में भारतीय टीम काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। ये विश्वकप की शुरुआत 05 अक्टूबर को हो रही है। वही फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को खेला जाएगा। 

इसी बीच अगले साल 2024 में अंडर 19 विश्वकप भी होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी लोग उत्साहित भी है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक टीम ने अभी इस विश्वकप में अपनी जगह पक्की कर ली है और उस टीम का नाम काफी कम ही लोग जानते है। 

ये नयी टीम हुई क्वालीफाई : 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, नामीबिया की टीम अभी आईसीसी अंडर 19 विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर गई है। इस अंडर 19 विश्वकप में जाने वाली वो अफ्रीका क्वालीफायर से आई है। इस क्वालीफायर को जीतने के बाद ही उन्होंने अपनी जगह इसमें पक्की कर ली है क्यूंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट को जीत लिया है। 
JJ Smit celebrates with team-mates the wicket of Tom Cooper

अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, मेजबान श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे, इन जैसी टीमो को इस विश्वकप में सीधे एंट्री मिल गई है। इसी के साथ नामीबिया के अलावा क्वालीफायर को जीत कर नेपाल और न्यूज़ीलैण्ड को जगह मिली है। इसके बाद उरोप और अमेरिका को क्वालीफायर से जीतने वाली बची हुई 2 टीम हिस्सा लेंगी। 

बचे हुए 2 जगह के लिए इन टीमो में लड़ाई :

उरोप की क्वालीफायर में नीदरलैंड इटली, ग्वेर्नसे, जर्सी, नॉर्वे और स्कॉटलैंड की टीम आमने सामने होने वाली है। इसी के साथ अगर हम बची हुई टीमो के बारे में बात करे तो अमेरिका क्वालीफायर में अर्जेंटीना, बरमूडा, मेजबान कनाडा, सूरीनाम और यूएसए की टीम होने वाली है।