न्यूज़ीलैंड पर अंधी की गरज पड़े मोहम्मद शमी, चोटिल अंगूठे से ही ले ली विकेट, वायरल हुआ VIDEO

क्रिकेट खबर: न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है जहां वो अभी वनडे सीरीज खेल रहे है, आज इस सीरीज का दूसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है जहां आज के मैच में।रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनका निर्णय सही साबित हुआ।
आज के मुकाबले में भारत की टीम ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है और न्यूज़ीलैंड को दबाब में डाल के रखा है। आज के मैच के मोहम्मद शमी ने कहर बरपाया है और नई गेंद से काफी विकेट चटकाए जिस कारण उनकी काफी तरीफ हो रही है।
मोहम्मद शमी ने घायल शेर के तरह किया शिखार:
आपकीज जानकारी के लिए बता दे कि पहले मुक़ाबले के दौरान खीलडी मोहम्मद शमी को चोट लग गई थी जहाँ फील्डिंग करते वक़्त उन्ह उनके अंगूठे में चोट लगा था लेकिन फिर भी वो आज खेल रहे है जहां उनके अंगूठे में चोट लगी हुई है लेकिन अपना 100 प्रतिसत दे रहे है।
आज के मुकाबले में उन्होंने पहले ओवर में ही कमाल की गेंद से विकेट चटका दिया जहां इसके बाद उन्होंने 7वे ओवर में भी विकेट लिए है। इस मुकाबले में उन्होंने अपने 6 ओवर में मात्र 18 रन खर्च कर के 3 अहम विकेट चटकाए और उनके प्रदर्शन की काफी तरीफ कर रहे है।
देखे वीडियो:
चोटिल होकर भी शानदार गेंदबाज़ी का नज़ारा पेश किया गया pic.twitter.com/UUFcCiRIXO
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 21, 2023
न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज हुए फेल:
आज के मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज शुरू से ही फ्लॉप रहे जहां कोई भी टिक नही पाया और टीम मात्र 108 रन पर ऑल आउट हो गई और पूरे 50 ओवर भी खेल पाए और टीम इस कम स्कोर पर आउट हो गई है और टीम इंडिया को एक आसान टारगेट मिला है।