home page

ODI स्क्वाड में नाम होने के बाद भी नहीं खेलेंगे मोहम्माद सिराज, BCCI ने बताई वजह

इस वनडे सीरीज से पहले खबर आ रही थी कि मोहम्माद सिराज को टेस्ट टीम के साथ ही वापिस इंडिया भेज दिया।
 | 
Siraj

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मुकाबलो की वनडे सीरीज 27 जुलाई से खेली जानी है। ये वनडे सीरीज कई मायनों में अहम है क्यूंकि इस वनडे सीरीज से ही भारतीय टीम अपने आईसीसी विश्वकप 2023 की तैयारी शुरू कर रही है। इसी के साथ वेस्ट इंडीज भी अपने नए वनडे क्रिकेट की शरूआत करेगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वेस्ट इंडीज पहली बार आईसीसी विश्वकप के लिए क्वालीफाई नही कर पाया है। इसी कारण वो नए तरीके से वनडे क्रिकेट की शुरुआत करने वाले है। हालांकि इस सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। 

भारत को लगा बड़ा झटका :- 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम को इस वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। इस वनडे सीरीज से पहले खबर आ रही थी कि मोहम्माद सिराज को टेस्ट टीम के साथ ही वापिस इंडिया भेज दिया। ऐसा उनके वर्क लोड मैनेजमेंट के लिए वापिस भेज दिया है। 

Mohammed Siraj reports corrupt approach during India ...

हालांकि शाम को बीसीसीआई ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि मोहम्माद सिराज वापिस भारत आगए है। इसी कारण वो वनडे सीरीज नही खेलेंगे क्यूंकि वो उनके अंकल में परेशानी आ गई है और इसी कारण बीसीसीआई ने सावधानी बरती है। 

एशिया कप में आएंगे नज़र :- 

उनकी अनुपस्थिति में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी यूनिट पहले मुकाबले में काफी कामजोर लग रही है। सिराज अब 6 कप में वापसी कड़ते हुए नज़र आएंगे। वही मोहम्माद शमी भी इसी दौरान वापसी कड़ेंगे। जसप्रीत बुमराह की भी वापसी करने की उम्मीद है।