home page

VIDEO: मोहम्मद सिराज ने डाली एक खतरनाक गेंद, ट्रेविस हेड को समझ नही आई गेंद, हुए क्लीन बोल्ड

 | 
Mohammad-Siraj-Travis-Head-

क्रिकेट खबर: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से मात दी है। इस जीत के साथ भारत ने इस 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की अहम लीड ले ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अगला मुकाबला करो या मरो वाला मुकाबला होने वाला है क्यूंकि अगर उन्हें उस मुकाबले में हार मिलती है तो वो सीरीज गवा बैठेंगे।

आज का मुकाबला मुंबई के वानखड़े मैदान में खेला गया है जहाँ आज का पिच उम्मीद के बिलकुल उलटा था। वानखड़े का मैदान ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहता है लेकिन आज के मुकाबले ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मददगार थी। इसी कारण आज गेंदबाजों ने इस पिच का जमकर फायदा उठाया है।

मोहम्मद सिराज ने डाली एक खतरनाक गेंद :

इस मुकाबले में भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने आज काफी अच्छी गेंदबाजी की थी जहाँ इस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटके दिए थे। उन्होंने आज एक मुकाबले में अपने 5.4 के स्पेल में 3 अहम विकेट चटकाए थे। उनके इस प्रदर्शन की अभी काफी तारीफ हो रही है।

head bowled

वही इसी बीच उनके गेंदबाज़ी के स्पेल का एक विडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा जिसमे उन्होंने एक शनदार खतरनाक गेंद से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को आउट किया था। ये घटना ऑस्ट्रेलिया के पारी के दसूरे ही ओवर की थी जहाँ इस ओवर की आखरी गेंद पर उन्होंने एक गुड लेंथ पर तेज़ गेंद डाली और ट्रेविस हेड क्लीन बोल्ड हो गए।

ऐसा रहा मैच का हाल :

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो भारत ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ इस मुकाबले में कुछ ख़ास नही कर पाए और वो मात्र 188 रन पर ही सिमट गए। वही इसके बाद भारत ने ये मुकाबला 5 विकेट से अपने नामा कर लिया और भारत एक तरफ से मुश्किल वक़्त में 100 रनों की साझेदारी की थी।