home page

AUS vs ENG: अंतिम टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बीच मुकाबले से ये खिलाड़ी हुआ बाहर

इंग्लैंड के अपने प्रमुख आल राउंडर मोईन अली को गवा दिया है जो काफी नुकसान-दए है। 
 | 
Moeen Ali

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच केनिग्टन ओवल के मैदान में एशेज 2023 का अंतिम और 5वा मुकाबला खेला जा रहा है। ये इस सीरीज का सबसे अहम और बड़ा मुकाबला भी है। इस वक़्त ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 2-1 पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ये एशेज अपने नाम कर लिया है। 

इस सीरीज को ड्रा करने के लिए इंग्लैंड को ये मुकाबला जीतना काफी ज्यादा अहम है। इंग्लैंड अगर ये मुकाबला जीत जाती है तो ये सीरीज 2-2 पर आकर समाप्त हो जायेगी। हालाँकि इंग्लैंड इस एशेज को अपने नाम नहीं कर पाएगी लेकिन इस जीत से वो अपनी इज्ज़त जरुर बचा लेंगे क्यूंकि इंग्लैंड में एशेज को हारना काफी बड़ी हार होगी। 

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका :

इंग्लैंड के लिए ये अंतिम मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। हालाँकि इस अहम मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्यूंकि उन्होंने एक काफी अहम खिलाड़ी को गवा दिया है। इंग्लैंड के अपने प्रमुख आल राउंडर मोईन अली को गवा दिया है जो काफी नुकसान-दए है। 

Moeen Ali won't bowl on day two due to a groin injury, England vs Australia, 5th men's Ashes Test, The Oval, 2nd day, July 28, 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो पहले पारी में बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे जहाँ इंग्लैंड ने कुछ शुरूआती विकेट गवा दिए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीच में बल्लेबाज़ी करते हुए मोईन अली को पैर एम् दर्द हो रही थी जिसके बाद फिजयो को आना पडा था। इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी और अंत में जाकर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी थी। 

हालाँकि उसके बाद वो मैदान में नजर नहीं आए। इस मैच के दुसरे दिन की शुरुआत से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा जहाँ ऐसी खबर सामने आई की मोईन अली दुसरे दिन के खेल से बाहर हो चुके है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस बात की उम्मीद करेगी को फिट हो जाए और अगले दिन खेलते हुए नजर आए।