LSG ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर RCB के खिलाफ जीता मुकाबला, देखे अंतिम ओवर का पूरा रोमांच

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच कल आईपीएल का 13 वा मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान में खेला गया है और ये एक काफी बड़ा मुकाबला था। दोनों ही टीमो ने ये एक काफी बड़ा और रोमांचक मुकाबला खेला है जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 213 रन बना दिए थे।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के तीनो ही टॉप आर्डर बल्लेबाज़ यानी की विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इस 213 रनों के विशाल स्कोर को खडा किया था। वही लखनऊ की टीम को काफी खराब शुरुआत मिली थी लेकिन उनके लोअर आर्डर बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ वापसी की और उन्होंने अंतिम ओवर के अंतिम गेंद पर मुकाबला जीता है।
ऐसा था अंतिम ओवर का रोमांच :
ये एक काफी रोमांचक मुकाबला था जिसका फैसला अंतिम गेंद पर जाकर हुआ है और उन्होंने ये मैच मात्र 1 विकेट से जीता है। ये एक काफी रोमांचक मुकाबला था जहाँ अंतिम ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला है और हर गेंद पर मुकाबला हर करबट बदल रहा था। हर्षल पटेल इस अंतिम ओवर में गेंदबाज़ी कर रहे थे जहाँ टीम को 5 रनों की जरुरत थी।
Dinesh Karthik you are not Ms Dhoni bruh !🤣
— Nitish pal🇮🇳 (@Nitishpal10) April 10, 2023
Vintage Haarcb is back 🔥#RCBvsLSG #RCBvLSG pic.twitter.com/cLn7xq2SHt
इस ओवर की पहली गेंद पर जयदेव उनादकट ने सिंगल निकाला था वही अगली गेंद पर उन्होंने मार्क वुड को आउट कर दिया। इसके बाद अगली गेंद पर बिश्नोई ने 2 रन भागे वही चौथे गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर उन्होंने स्कोर बराबर कर दिया। वही उसके बाद 5वि गेंद पर हर्षल ने उनादकट को आउट कर दिया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए एक रन की जरुरत थी जहाँ हर्षल ने नो स्ट्राइकर पर मौजूद बिश्नोई को आउट करने का प्रयास किया लेकिन वो सफल रहे। इसके बाद अंतिम गेंद पर आवेश खान ने गेंद को मिस कर दिया लेकिन दिनेश कार्तिक गेंद को पकड़ नही पाए और अबेश ने रन पूरा कर लिया। ये एक काफी रोमांचक मुकाबला था और सभी लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे है।