home page

IND vs SL: विराट कोहली को आउट हुआ देख रो पड़ा बच्चा, कोहली भी रह गए हैरान

काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का बल्ला आज के मुक़ाबले में कुछ खास नही कर पाया जहां आज वो इस मुक़ाबले में लगातार 2 शतक लगाकर आ रहे थे। 
 | 
Virat

क्रिकेट खबर: कोलकाता के मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच अभी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलला जा रहा है जहां आज के मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीत कसर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हो गया।

श्रीलंका की टीम आज अपने पूरे 50 ओवर भी नही खेल पाई और मात्र 39.2 ओवर में ही पूरी टीम सिमट गई। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्रीलंका की टीम मात्र 215 रनो पंर ही आल आउट हो गई और ये इस मैदान पर एक काफी कम स्कोर हैं।

विराट कोहली हुए इस कमाल के गेंद का शिकार:

Virat out

काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का बल्ला आज के मुक़ाबले में कुछ खास नही कर पाया जहां आज वो इस मुक़ाबले में लगातार 2 शतक लगाकर आ रहे थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में रख शतक जड़ा था वही उस से पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने शतक मारा था।

हालांकि आज के मुकाबले में वो कुछ खास नही पाए जहां आज वो मात्र 9 गेंदो का सामना कर पाए और 4 रन बना कर वापिस चले गए। लाहिरू कुमार ने उन्हें एक कमाल की  गेंद से बोल्ड किया जहां विराट कोहली भी जस गेंद से हैरान  नज़र आए। वही उनके आउट होने के बाद जब कैमरा दर्शक के तरफ घुमाया गया तब एक बच्चा रोते हुए भी नज़र आया।

kohli's little fan crying

ये भी पढ़े: IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में हरा कर सीरीज अपने नाम की, देखे पूरा स्कोरकार्ड

भारत ने किया एक बदलाब: 

इस मुक़ाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने एक बदलाब भी किया था जहां उन्होंने आज युजवेंद्र चहल के जगह कुलदीप यादव को खिलाया है। हालांकि उन्होंने टॉस के समय ही बताया कि पहले मुकाबले में चहल चोटिल हो गए थे और इसी कारण एओं इस मुक़ाबले के लिए उपलब्ध नही थे।