home page

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्का मारकर जिताया मुकाबला लेकिन फिर भी दुखी दिखे के एल राहुल, दी ऐसी रिएक्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्वकप 2023 का 5वा मुकाबला खेला गया है।
 | 
KL Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्वकप 2023 का 5वा मुकाबला खेला गया है। दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीत कर इस टूर्नामेंट कि शरुआत शानदार तरीके से करना चाहती थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक कमाल कि जीत अपने नाम कि है।

के एल राहुल और विराट कोहली के कारण ही भारतीय टीम ये मुकाबला जीत पाई थी। उन दोनों ने आज कमाल के अर्धशतक जड़े है और भारत को एक काफी ज्यादा मुश्किल वक़्त से निकाला था जब भारत ने मात्र 2 ही रन पर अपने 3 विकेट गवा दिए थे। इसके बाद दोनों ने कमाल कि बल्लेबाज़ी कि थी।

छक्के मारकर राहुल ने जिताया लेकिन दिखे दुखी :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला था। विराट कोहली तो आउट हो गए थे लेकिन के एल राहुल क्रीज़ पर बने थे और उन्होंने भारत को नाबाद रह कर ये मुकाबला जिताया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने छक्का मार कर ये मुकाबला जिताया है लेकिन वो दुखी नजर आए थे।

असल में हुआ थे था कि वो  91 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उस वक़्त  टीम को जीतने के लिए 5 रनों कि जरुरत थी। वो अपना शतक मात्र एक ही तरीके से पूरा कर सकते थे जहाँ वो एक चौका मारे और उसके बाद अगले गेंद पर छक्का मार दे। उन्होंने कवर के उपर से चौका मारने कि ही कोशिश कि थी लेकिन उनके बल्ले से कुछ ज्यादा ही अच्छा कनेक्शन लग गया था और वो गेंद छक्के के लिए चली गयी थी। इसी कारण के एल राहुल थोड़े नाराज़ और परेशान नजर आए लेकिन उसके बाद उन्होंने जश्न भी मनाया था। पोस्ट मैच के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही बयान दिया है।