home page

VIDEO: के एल राहुल ने 10 फिट दाइभ मार कर पकड़ा कमाल का कैच, ये देख कोहली भी रह गए हैरान

हालाँकि उन्हें के एल राहुल ने एक कमाल के तरीके से आउट किया जहाँ उन्होंने जडेजा की गेंद पर एक कमाल का कैच लपका। 
 | 
Kl rahul

क्रिकेट खबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी दिल्ली के मैदान में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और ये सीरीज दोनों ही टीमो के लिए काफी अहम है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। 

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने सोच  समझ कर शरुआत की और एक काफी बढ़िया स्कोर के तरफ आगे बढ़ रहे है। इस मुकाबले में उस्मान खवाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अच्छी पारी  खेली जहाँ दोनों के अर्धशतक के बाद ऑस्ट्रेलिया 263 बना पाई है।

के एल राहुल ने पकड़ा एक लाजवाब कैच: 

आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान खवाजा ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहाँ वो आज काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे और उन्होंने आज एक बड़ा स्कोर बना दिया है। उन्होंने आज के मुकाबले में 81 रन की  पारी खेली है और आज मैदान पर काफी देर तक बने रहे।

Kl rahul

हालाँकि उन्हें के एल राहुल ने एक कमाल के तरीके से आउट किया जहाँ उन्होंने जडेजा की गेंद पर एक कमाल का कैच लपका। जडेजा ने एक गेंद डाली जिसे उस्मान ने रिवर्स स्वीप मारा जहाँ राहुल पॉइंट के पास खड़े थे और उन्होंने हवा में उड़ कर एक कमाल का कैच लपका और उनकी इस  कैच के लिए काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।

ये भी पड़े: देखे VIDEO: PSL और पाकिस्तान दोनों की खुल गई पोल, खुद बाबर आज़म को उठाना पड़ा कचरा

देखे वीडियो:

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर:

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित हुआ जहाँ उस्मान खवाजा ने काफी अच्छी शुरुआत दी और स्मिथ और मार्नस के आउट होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हौसला नही खोया और अंत में आकर इस मुकाबले में पीटर ने वापसी की और  वो 72 रनों पर नाबाद रहे।